मुंबई इंडियंस के लिए इससे बुरा क्या होगा? सुपरकिंग्स ने दिया बड़ा झटका, धोनी के नए-पुराने यारों के लिए जश्न की घड़ी

मुंबई इंडियंस को जोर का झटका लगा है. दरअसल, सुपर किंग्स के कारनामें के बाद उनके खिताब को फिर से जीत पाने की सारी तमन्ना अब अधूरी रह गई है. मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. और, इस काम में मौज काटी है धोनी के नए-पुराने दोस्तों ने मिलकर. हम बात कर रहे हैं अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट की, जहां मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले को टेक्सास सुपर किंग्स ने 9 विकेट से जीत लिया है.

MI न्यूयॉर्क ने गंवाया एलिमिनेटर मैच

मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क मेजर लीग क्रिकेट की डिफेंडिंग चैंपियन रही है. लेकिन, MLC 2024 का एलिमिनेटर हारने के बाद वो अब खिताब को डिफेंड नहीं कर पाएंगे. एलिमिनेटर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए. मुंबई की ओर से राशिद खान सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में ही 4 छक्के और 4 चौके जमाते हुए 55 रन फोड़ दिए.

धोनी के यारों का धमाका, सुपर किंग्स छा गया

अब टेक्सास सुपर किंग्स के सामने 164 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करने उतरे उसके दोनों ओपनर डेवन कॉनवे और फाफ डु प्लेसी ने ऐसा रंग जमाया कि मुंबई का टारगेट ही बौना पड़ गया. कॉनवे और डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 101 रन जोड़ दिए. इसके बाद डुप्लेसी आउट हुए जरूर पर जाते-जाते अपना काम करके गए.

फाफ डु प्लेसी ने सिर्फ 47 गेंदों में 72 रन ठोके. 153.19 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. वहीं डेवन कॉनवे 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 1 छक्का और 3 चौका जमाया. कॉनवे IPL 2024 में भी सुपर किंग्स का ही हिस्सा थे. वहीं डुप्लेसी भी कई साल IPL के सुपर किंग्स बनकर खेले हैं. अमेरिका की लीग में साथ मिलकर धोनी के इन दो यारों ने जो मौज काटी है, उसके बाद अब टेक्सास सुपर किंग्स के लिए जश्न की घड़ी है. जश्न इसलिए क्योंकि एलिमिनेटर जीतने के बाद उन्होंने फाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा लिए हैं.

सुपर किंग्स के लिए असली काम अभी बाकी है!

MI न्यूयॉर्क से मिले 164 रन के लक्ष्य को टेक्सास सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मतलब 9 गेंद शेष रहते मुकाबला जीता. इस जीत ने मुंबई इंडियंस को झटका और सुपर किंग्स के लिए काम पक्का तो किया है. लेकिन, जब तक काम पूरा यानी कि फाइनल नहीं जीत लेते तब तक सुपर किंग्स सही मायनों में MLC 2024 के किंग नहीं बन सकते.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |