प्रकरणों का निराकरण कर ग्रामों को राजस्व विवाद शून्य बनाएं – कलेक्टर सुश्री बाफना,, दो पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

शाजापुर
—–
#राजस्व_महा_अभियान के क्रियान्वयन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
—–
राजस्व महा अभियान के अंतर्गत सभी तहसीलदार एवं पटवारी सुनिश्चित करें कि राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण कर ग्रामों को राजस्व विवाद शून्य बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज राजस्व महा अभियान के अंतर्गत शाजापुर तहसील के ग्राम सांपखेड़ा, आलाउमरोद, मुल्लाखेड़ी, बिकलाखेड़ी, तिलावदगोविंद, बर्डियासोन एवं झोंकर में किये जा रहे क्रियान्वयन के निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, नायब तहसीलदार श्री गौरव पोरवाल, श्री नरेश सोनी, श्री जितेन्द्र चौरसिया भी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों के निरीक्षण में कहा कि सभी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीमांकन, नामांतरण, बटवारा एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों का समयसीमा में निराकरण हो। सभी किसानों की भूमि के खसरे को समग्र एवं आधार से लिंक करवाएं। इसके लिए ग्रामों में शिविर लगाएं। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणजनों ने रास्ता खुलवाने, आबादी घोषित करने, स्वामित्व अभियान के तहत पट्टा प्राप्त नहीं होने सहित ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी को निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर ग्रामों में स्वामित्व योजना के तहत तैयार किये गये पट्टों का भी वितरण कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने अतिरिक्त तहसीलदार श्री सोनी को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक पटवारी के हल्के में जाकर एक साल से अधिक के लंबित प्रकरणों की जाँच करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम में बी-1 का वाचन सुनिश्चित कराएं। झोंकर में कलेक्टर से ग्रामीणजनों ने अनुरोध किया कि ग्राम का कचरा डालने के लिए कोई भी स्थान रिक्त नहीं है अत: शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर यहां कचरा डालने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र चौरसिया को निर्देश दिये कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर कचरा डालने के लिए ग्राम को भूमि उपलब्ध कराएं।
——–
दो पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
———
ग्राम तिलावद गोविंद में एक वर्ष से अधिक के नामांतरण प्रकरण लंबित रखने पर पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर सुश्री बाफना ने अनुविभागीय अधिकारी को दिये। उल्लेखनीय है कि ग्राम पटवारी श्रीमती ऊमा सोलंकी के द्वारा राजस्व महा अभियान में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कलेक्टर सुश्री बाफना ने की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि एक वर्ष से अधिक के 10 फौती नामांतरण के प्रकरण पटवारी के पास लंबित है। साथ ही कलेक्टर ने उक्त पटवारी के एक माह का वेतन “नो वर्क नो पे” के आधार पर रोकने के भी निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम सांपखेड़ा में पटवारी श्री हरिदर्शन तोमर द्वारा आवेदन के बाद भी विगत 3 वर्ष से फौती नामांतरण का प्रकरण लंबित रखने पर कलेक्टर ने 15 दिन का वेतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने ग्राम मुल्लाखेड़ी में मृत्यु रजिस्टर नहीं बनाने पर ग्राम के सचिव एवं सहायक को नोटिस देने के भी निर्देश दिये।


CM Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur #MP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |