काली घटाएं, बारिश, दिन में अंधेरा… दिल्ली-NCR में बदला मौसम, 10 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की अल सुबह कई जगह झमाझम बारिश हुई है. गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में सुबह चार बजे से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. सुबह सुबह ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में काली घटाएं छा गई और दिन में ही अंधेरा हो गया. हालांकि नोएडा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है. इसी प्रकार गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा बाकी दिल्ली में भी कई जगह हल्की बारिश तो कहीं फुहारे पड़े हैं. इसी प्रकार गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के अलावा मध्य प्रदेश के मंडला और महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश हुई है. जबकि गोवा, मेघालय, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को ही मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव को देखते हुए दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. दरअसल दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को चटखदार धूप निकली थी. हालांकि मंगलवार की शाम को काफी उमस भी हो गई थी. इसी प्रकार रात में दस बजे से ही आसमान में घने बादल छा गए थे. गर्मी और उमस के बीच रात तो बीत गई, लेकिन सुबह चार बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया.

मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक इस मानसून सीजन के दौरान गाजियाबाद के अलावा पूर्वी दिल्ली के शहादरा और आनंद विहार इलाके में पहली बार अच्छी बारिश हुई है. इस बारिश का असर कुछ हद तक नोएडा में भी रहा. नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. हालांकि यमुना के किनारे वाले ज्यादातर हिस्से सूखे ही रहे. इसी प्रकार पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार से लेकर अक्षरधाम के इलाकों में भी बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.इसमें खासतौर पर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से लेकर मध्य प्रदेश के मंडला और महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी.

6 राज्यों में 26 जुलाई तक बारिश का अलर्ट

इन सभी इलाकों में मंगलवार की देर रात से ही बारिश हो रही है. वहीं बाकी गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हिस्सों में भी कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा, मेघालय, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के भी बड़े हिस्सों में आज तेज बारिश की सूचना है. इन सभी राज्यों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 26 जुलाई यानी शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पहले बेरहमी से पीटा, फिर पति ने छत से पत्नी को उल्टा लटकाया; कैसे जान बची?     |     जंगल में नक्सलियों को ढूंढ रहे थे, तभी आई ‘आसमानी आफत’, सेना के अफसर हो गए शहीद…3 जवान जख्मी     |     जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक: फारूक अब्दुल्ला     |     ‘बस आधा घंटा मुझे मेरे पति की लाश के साथ रहने दो…’, भारत-पाक तनाव में शहीद रामबाबू की पत्नी ने क्यों जताई ये इच्छा?     |     इससे पहले तो बीरबल की खिचड़ी पक जाए… रातभर पकती है उत्तराखंड की ये दाल, सुबह मिलता है गजब का स्वाद     |     नक्सलियों का दुश्मन नंबर वन था ‘रोलो’, मधुक्खियों ने किया हमला… हो गई मौत     |     दोस्त बना दरिंदा! महिला के फ्लैट पर पहुंचा, गर्दन काटी… फिर सिलिंडर के पाइप में आग लगाकर जिंदा जला डाला     |     उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस फोर्स     |     ISKCON के आपसी प्रॉपर्टी विवाद पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समझिए क्या है पूरा मामला     |     राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |