श्रावण के महिने को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के रेस्टोरेंटों पर कार्यवाही
_______________________________________
उज्जैन। श्रावण में आने वाले श्रद्धालुओं को साफ, स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। इस हेतु महाकाल मंदिर के आसपास की होटल, रेस्टोरेंट की लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.07.2024 को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अग्रवाल रेस्टोरेंट हरसिद्धि पाल, उज्जैन से सोयाबीन तेल, तुअर दाल, हल्दी, आटा के नमूनें, सांई रक्षा रेस्टोरेंट एवं भोजनालय, हरिसिद्धि पाल उज्जैन से आटा, मैदा, चावल, पोहा के नमूनें एवं योगमाया रेस्टोरेंट एवं एव्हरफ्रेश, हरिसिद्धि पाल उज्जैन से मूंगफली दाना, मैदा, बेसन, मूंग मोगर दाल आदि के नमूनें लिये जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh