मक्सी में बिना, बीमा, परमिट, ओर खत्म रजिस्ट्रेशन के चल रहे दर्जनो, सवारी मैजिक ओर मेक्सिमो, 3 पहिया सवारी वाहन जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान, स्कूली बच्चो को भी छोड़ रहे ये वाहन,नागरिकों ने कहा आखिर अधिकारी मक्सी में क्यो नही कर रहे जांच,क्या कुछ सेटिंग है

मक्सी। मक्सी नगर में इन दोनों दर्जनों टाटा मैजिक और मैक्सिमो ओर 3 पहिया सवारी वाहन बिना बीमा फिटनेस परमिट के हाईवे पर खुले आम दौड़ रहे हैं कई ऐसे वाहन भी है जिनके रजिस्ट्रेशन की समय सीमा ही पूरी हो गई। उन्हें नियमानुसार रिनिवल करवाना चाहिए लेकिन वह भी बेखोफ होकर सड़कों पर सवारियां मक्सी से शाजापुर मक्सी से टोंक खुर्द मक्सी से कायथा, मक्सी से स्टेशन ला ले जा रहे है। लेकिन इन बिना बीमा परमिट फिटनेस के वाहनों की जांच करने और इन्हें पकड़ कर इन पर चालानी कार्रवाई करने की हिम्मत कोई जिम्मेदार अधिकारी नही जुटा पा रहे हैं । इस मामले में मक्सीनगर के जनप्रतिनिधि श्री एस के सिंह, श्री एस खान, आर एम मालवीय ने कहा कि। जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तब जिला परिवहन अधिकारी शाजापुर, यातायात पुलिस शाजापुर और मक्सी पुलिस मुंह दिखाई के लिए सड़क पर खड़ी हो जाती है और कुछ एक वाहनों के चालान बनाकर फिर अभियान ठंडा हो जाता है।

जबकि यह वाहन दिन में दर्जन भर बार मक्सी पुलिस थाने के सामने से गुजरते हैं लेकिन नेताओं के दबाव में मक्सी पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है और यही वाहन शाजापुर बस स्टैंड से मक्सी की ओर दर्जन बाहर आते जाते हैं लेकिन शाजापुर की ट्रैफिक पुलिस भी न जाने किस दबाव में इन वाहनों की चेकिंग करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है ऐसे में हम शाजापुर कलेक्टर सुश्री रिजु बाफना और एसपी यशपाल सिंह राजपूत से निवेदन करते हैं कि आम नागरिकों के हित में स्कूली बच्चों के हित में मक्सी के दो दर्जन से अधिक इन सवारी वाहनों जो मक्सी से शाजापुर, मक्सी रेल्वे स्टेशन, मक्सी से कायथा, मक्सी से तराना की ओर चल रहे है की सघन चेकिंग की जाकर इन पर कार्रवाई करें और उनके दस्तावेज जिन में बीमा फिटनेस परमिट और अगर इनका रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया हो तो उसे रजिस्ट्रेशन का रिनुअल जन हित में करवाये

नागरिकों ने यह भी कहा कि वाहनों के दस्तावेज को कंप्लीट करने का हमारा निवेदन इसलिए है कि बिना बीमा फिटनेस परमिट और रजिस्ट्रेशन समाप्त हुए वाहनों के साथ अगर कोई घटना दुर्घटना हो जाती है तो इनमें बैठी हुई सवारी या इनमें बैठे हुए स्कूली बच्चों को किसी भी प्रकार की क्लेम की सहायता नहीं मिलेगी ऐसे में इसका जिम्मेदार कौन होगा

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |