पौधे लगाने के साथ उनके पेड़ बनने तक देखभाल करें ताकि आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण मिले -कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
_______________________________________
बड़नगर के ग्राम निमोदा में कलेक्टर ने पौध -रोपण के प्रति ग्रामीणों और बच्चों को किया जागरूक
_______________________________________
कलेक्टर ने धरातल पर जानी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति
_______________________________________
उज्जैन / उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर पौधारोपण और उसके संरक्षण के प्रति अलख जगा रहे हैं। इसी के साथ वे धरातल पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा ले रहें है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत बड़नगर के ग्राम निमोदा के पंचमुखी गौशाला परिसर में आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’के तहत पौध-रोपण कार्यक्रम में शामिल हुएं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्व सेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों द्वारा गौशाला और ग्राम के शांतिधाम में 350 पौधे लगाए गए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विधिवत पूजन कर त्रिवेणी का पौधा लगाया गया। कलेक्टर ने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि पौधे लगाने के बाद अगर उनकी समुचित देखभाल न की जाए तो वह नष्ट हो जाते हैं। सभी पौधे लगाने के साथ उनके पेड़ बनने तक उचित देखभाल की जिम्मेदारी लें। विशेषकर बच्चे लगाए गए पौधों की सभी ऋतुओं में देखभाल करें। लगाए गए पौधों को भी स्वयं के साथ बड़ा होता देख आपके मन को संतुष्ठि मिलेगी। उन्होंने कहा कि मानव का जीवन इस पृथ्वी पर सीमित समय के लिए होता है, लेकिन वृक्षों का जीवनकाल काफी अधिक होता है। इसीलिए लगाए गए पौधों को पेड़ बनने तक संरक्षित करें ताकि आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण मिल सके। कलेक्टर ने उपस्थित बच्चों से रोपे गए पौधों की देखभाल करने आग्रह किया जिस पर बच्चों ने सहर्ष हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई। पौध -रोपण और उनके संरक्षण में सक्रिय रहने वाले छात्र कमलेश की कलेक्टर ने प्रशंसा की ओर उसे प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में रेखा पति रामप्रसाद ने अपने 7 वर्षीय मानसिक दिव्यांग बच्चे की दिव्यांगत पेंशन और उनके बीपीएल बनवाने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने रेखा बाई का प्रकरण एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसे के साथ उन्होंने रेखा बाई का नंबर भी नोट किया ताकि उनकी समस्या के समाधान की जानकारी ली जा सकें।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति भी जानी। उन्होंने ग्रामीणों से राशन वितरण, बिजली आपूर्ति, आगनवाड़ी केंद्रो का संचालन, गर्भवती और धात्री माताओं की जांच और पोषण आहार वितरण, स्कूलों में पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण, ग्राम में फसलों की स्थिति और उत्पादन, खाद का वितरण , सिंचाई सुविधा आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा समस्त मूलभूत सुविधाओं और पात्रता अनुसार शासकीय योजनाओं के लाभ की संबंध जानकारी दी गई जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh