शाजापुर जिले के ग्रामीण इलाकों में कलेक्टर ने किया भ्रमण,खेतों में फसले देखी,स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया,समूह की महिलाओ से की मुलाकात

शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मो. बड़ोदिया क्षेत्र के ग्राम खोरियाएमा, मो. बडोदिया, सिमरोल शा., गोविन्दा, बुरलाय एवं फावका का भ्रमण कर कृषि, उद्यानिकी, जल ग्रहण मिशन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृत राज सिसोदिया, नायब तहसीलदार श्री मुकेश गुप्ता, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव व उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, जलग्रहण मिशन परियोजना अधिकारी श्री विश्वास तारे, एफपीओ डायरेक्टर श्री रामचन्द्र कलमोदिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज भ्रमण के दौरान ग्राम खोरियाएमा में कृषक श्री दीपक पाटीदार एवं श्री रोहित पाटीदार को स्वीकृत संरक्षित खेती प्लास्टिक मल्चिंग, ड्रिप संयंत्र का निरीक्षण किया तथा कृषकों द्वारा स्वयं व्यय से लगाई खीरा, पपीता फसल का भी कलेक्टर ने अवलोकन किया। ग्राम मोमन बड़ोदिया में कृषक श्री संदीप पाटीदार के खेत पर संकर रूट स्टॉक पर लगी संतरा फसल एवं इंटर क्रॉप का भी अवलोकन कलेक्टर ने किया। इसी तरह ग्राम खोरियाएमा में ही कृषक श्री शिवनारायण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) अन्तर्गत सोयाबीन फसल प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने कृषकों से होने वाले फायदे की जानकारी ली। उद्यानिकी फसलों के कृषकों ने बताया कि उन्होंने फसलों के उत्पादन के लिए उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लिया है।

कलेक्‍टर सुश्री बाफना ने ग्राम सिमरोल (शाजापुर) में जलग्रहण मिशन द्वारा एफपीओ के माध्यम से संचालित किये जाने वाले कस्टम हायरिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए बनाए गए तालाब एवं वाटरशेड 2.0 योजना के मियावाकी पद्धति से पौधारोपण एवं बड़े स्तर पर बीजारोपण के लिए तैयार किये जा रहे सीडबॉल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तालाब में मछली पालन कराने एवं केन्द्र में आर्थिक गतिविधियां संचालित करने तथा आम, अमरूद, सीताफल, एप्पल बेर लगाकर प्रदर्शन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए कहा। उत्पादित फसलों से एफपीओ को लाभ अर्जित होगा वही अन्य कृषक यहां की फसलों का अवलोकन कर लाभांवित होंगे। इस अवसर पर कलेक्टर ने पौधारोपण भी किया।

इसके उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बडोदिया के एकीकृत शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं के लिए चलाई जा रही एफएलएन गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने गणवेश की उपलब्धता की जानकारी ली। संतोषप्रद जानकारी नहीं देने पर कलेक्टर ने 80 प्रतिशत गणवेश की उपलब्धता हासिल करने पर ही जनशिक्षक, बीआरसी एवं डीपीसी के वेतन आहरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला के बच्चों से अंकों का जोड़-घटाना कराया एवं पाठ पढ़वाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जाँच की।

इसके उपरांत कलेक्टर ने ग्राम गोविंदा, बुरलाय एवं फावका में वाटरशेड 2.0 योजना से निर्मित अमृत सरोवरों का निरीक्षण भी किया। इसी तरह ग्राम पंचायत बुरलाय में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग (प्रगतिरत) नलजल योजना कार्य का भी निरीक्षण किया।
——-
कृषक श्री चिंतेश को ट्रेक्टर की चॉबी सौंपी
——–
ग्राम खोरियाएमा के कृषक श्री चिंतेश को आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने भ्रमण के दौरान उद्यान विभाग की योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत स्वीकृत ट्रेक्टर 20 हॉर्सपॉवर के ट्रेक्टर की चॉबी सौंपी।

उल्लेखनीय है कि उद्यानिकी विभाग शाजापुर द्वारा वर्ष 2024-25 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनाअंतर्गत कृषक श्री चिंतेश पिता मुन्ना लाल के लिए गार्डन ट्रैक्टर/मिनी ट्रेक्टर स्वीकृत किया गया। उक्त घटक के लिए कृषक को एक लाख रुपए अनुदान प्रावधानित है। मिनी ट्रेक्टर द्वारा बगीचों की जुताई, सब्जियों में निराई गुड़ाई, मल्चिंग बिछाने, खाद दवाई आदि का कार्य आसानी से किया जा सकता है, जिससे बागवानी में लगने वाली मजदूरी को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं।
CM Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department of Horticulture, Madhya Pradesh
Department of School Education, Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur #MP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की     |     मुख्यमत्री डॉ यादव ने सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अयोध्या लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री महाकाल एवं श्री मंगलनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई     |