कलेक्टर की अभिनव पहल से नीमच जिले के सरकारी स्कूलों में बड़ी विद्यर्थियों की उपस्थिति, “स्कूली शिक्षा को रुचिकर बनाने की अभिनव पहल”
******************************
नीमच जिले में सभी सरकारी स्कूलों में टॉपर बोर्ड लगने से विद्यार्थियों में बढ़ा पढ़ाई के प्रति रुझान
******************************
शिक्षा के क्षेत्र में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले में किए गए नवाचार से छात्र-छात्राओं की स्कूल आने में रुचि बढ़ने लगी है ।कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ रही है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के नाम और उन्हें प्राप्त अंकों के विवरण का उल्लेख करते हुए सभी विद्यालयों में टॉपर बोर्ड लगाए गए हैं। यह टॉपर बोर्ड विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी नियमित रूप से स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए टॉपर विद्यार्थियों से प्रेरित हो रहे हैं। अब सरकारी स्कूलों में बढ़ रही है विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति रुझान भी बढ़ा है पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं में बढ़ रहा है आत्मविश्वास। सरकारी स्कूल के बच्चों को टॉपर बोर्ड से मिल रही है टॉपर बनने की प्रेरणा।
#schooleducationdeptmp
#स्कूल_चले_हम_अभियान
#सर्व_शिक्षा_अभियान
#JansamparkMP