2 रॉन्ग कॉल, 2 लव स्टोरी और ससुराल से भाग गईं 2 बहनें… दिमाग हिला देगी ये कहानी

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में लव अफेयर का अनोखा मामला सामने आया है. यहां दो बहनों ने एक साथ ससुराल छोड़ दिया. अपने-अपने बच्चों को लेकर दोनों कहीं चलीं गई. फिर पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हैं. उन्होंने अपने प्रेमियों संग शादी कर ली है. दोनों ही बहनों ने वापस आने से साफ इनकार कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, ठाकुरपारा आड़ेंगा में कालेंद्री पटेल नाम की महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. उसके बच्चों की उम्र 6 और तीन साल बताई जा रही है. कुछ ही दूरी पर उसकी छोटी बहन बुधयारिन पटेल का भी ससुराल है. बुधियारिन के पति की मौत हो चुकी है लेकिन उसके भी दो बच्चे हैं. दोनों बहनों ने कुछ दिन पहले ससुराल में कहा कि वो अपने मायके जा रही हैं. उसके बाद वो सीधे अपने प्रेमियों के पास पहुंचीं और शादी कर ली.

उधर, मायके जाने की बात कहकर घर से निकली दोनों बहनें जब मायके नहीं पहुंचीं तो ससुराल वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों बहनों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. उनकी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो एक बहन शाजापुर से सीताराम पुरबिया के साथ मिली. जबकि दूसरी बहन सिहोर जिले के श्यामपुर से भैरूसिंह गालवी के पास मिली.

रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार

जब पुलिस ने दोनों बहनों से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई जो दिमाग हिला देगी. उन्होंने बताया कि दोनों बहनों को कुछ समय पहले रॉन्ग कॉल आई थीं. सीताराम पुरबिया की कॉल कालेंद्री पटेल को आई थी. भैरूसिंह गालवी की रॉन्ग कॉल बुधयारिन पटेल को आई थी. इसके बाद इनकी लव स्टोरी शुरू गई. इसके बाद वो अपनी-अपनी सुसराल से भागकर प्रेमियों के पास पहुंच गईं. यहां दोनों बहनों ने फिर अपने प्रेमियों से शादी कर ली.

ठाकुरपारा आड़ेंगा के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों महिलाओं से बयान लिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. इस समय दोनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रह रही हैं. उन्होंने वापस आने से इंकार कर दिया है. मामले में अभी जांच जारी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिना अनुमति के शूटिंग, वीडियो, रील एवं फोटोग्राफी आदि बनाये जाने पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक     |     शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |