Shajapur जय जगन्नाथ के जयघोष से गूंजा नगर, उल्लास से निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा- नगर में विभिन्न संगठनों ने किया रथयात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत
शाजापुर.
आ रही है पालकी, जय जगन्नाथ की…जगन्नाथ के भात, जगत पसारे हाथ…जय जगदीश हरे-हरे…जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ। ये जयकारे प्रात: से ही नगर में गूंज रहे थे। इन जयकारों के उद्घोष से माहौल भगवान जगन्नाथ की भक्ति से सराबोर नजर आया। प्रतिवर्ष की तरह रविवार को नगर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का विभिन्न संगठनों, समाजजनों और आमजनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए भी लोग लालायित रहे।
नगर के डांसी क्षेत्र में स्थित जगदीश मंदिर से सुबह भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलदाऊ की प्रतिमाओं को भावसार मोहल्ला स्थित धमर्शाला में लाया गया। यहां पर मां हिंगलाज माता मंदिर में भगवान जगन्नाथ की आरती विधि-विधान से की गई। इसके पश्चात प्रात: साढ़े 9 बजे प्रतिमाओं को विशेष रूप से तैयार कराए गए रथ में विराजित कर जयघोष के साथ रथयात्रा की शुरुआत की गई। मंदिर में मुख्य रूप से विधायक अरुण भीमावद और समाजजनों ने भगवान जगन्नाथ की आरती की। इसके बाद धमर्शाला परिसर से रथयात्रा शुरू की गई। जो नगर के सोमवारिया बाजार, आजाद चौक, छोटा चौक, वजीरपुरा, धानमंडी चौराहा, महुपुरा रपट होते हुए डांसी स्थित जगन्नाथ मंदिर पर पहुंची। रथयात्रा मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। अनेक भक्तों ने भगवान का पूजन किया और रथ के रस्से को खींचकर पुण्य लाभ लिया। यात्रा के दौरान रथ को रस्से से खींचते हुए भावसार समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चें सहित विभिन्न समाजजन और अन्य भक्त चल रहे थे। सबसे आगे बैंड और ढोल की धून पर समाज की महिलाएं, पुरुष थिरकते हुए चल रहे थे। साढ़े 11 बजे डांसीपुरा स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचने पर यात्रा का समापन कर भगवान को मंदिर में दोबारा विराजित किया गया। रथयात्रा में भावसार समाज के अध्यक्ष एवं श्री जगदीश मंदिर व्यवस्थापक तुलसीराम भावसार, भावसार समाज उपाध्यक्ष अशोक भावसार, समाज के सचिव डॉ. अभय भावसार, कोषाध्यक्ष महेश भावसार, सहसचिव संतोष भावसार, नवयवुक मंडल सचिव संतोष भावसार, यात्रा प्रभारी जितेंद्र बंटी भावसार, यात्रा सहप्रभारी दिनेश भावसार, डॉ. दिनेश झाला, संरक्षक मंडल के डॉ. जगदीश भावसार, मोहनलाल भावसार, अमृतलाल भावसार, सुखदेव भावसार, पंकज भावसार, धर्मेंद्र भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष निशा बराड़े, उपाध्यक्ष सरोज भावसार, सचिव सविता भावसार, कोषाध्यक्ष अलका पांडव, सहसचिव साधना भावसार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। रथयात्रा में समाजजनों के अतिरिक्त नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, सर्व हिंदू उत्सव समिति पं. अध्यक्ष आशीष नागर, दिलीप भंवर, रूपकिशोर नवाब, प्रदीप चंद्रवंशी सहित नगर पालिका के सभापति, पार्षद एवं गणमान्यजनों ने रथ को खींचकर पुण्यलाभ अर्जित किया। नगर में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा भव्य रूप से निकाली गई। इस आयोजन में न सिर्फ भावसार समाज और नगर के गणमान्य नागरिकों ने सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।
प्रतीक्षा के पश्चात मिले दर्शन-
रथयात्रा को लेकर नगरवासियों का उत्साह भी देखते ही बनता था। रथयात्रा में भगवान के दर्शन के लिए भक्त प्रतिक्षा कर रहे थे। जैसे ही रथयात्रा पहुंची भक्तों की भीड़ भगवान के दर्शन के लिए जमा हो गई। जिन्होंने भगवान के दर्शन कर मंगल कामनाएं की। वहीं जहां-जहां से भी रथयात्रा गुजरी विभिन्न संगठनों ने रथयात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रथयात्रा को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट रहा। पूरी रथयात्रा के दौरान पुलिस के जवान व्यवस्था संभाले हुए थे।