शांति और सौहार्द से मनाए मोहर्रम का त्यौहार, थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने बेरछा में मोहल्ला बैठक के दौरान कहा
बेरछा।। आगामी दिनों में मोहर्रम का पर्व शुरू होने वाला है यह त्यौहार शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे से संपन्न हो इसको लेकर बेरछा में थाना प्रभारी एस आई अंकित मुकाती ने अपनी टीम के साथ मुस्लिम समाज जनों की बैठक ली और त्योहार की रूपरेखा और त्योहार मनाने को लेकर चर्चा की थाना प्रभारी श्री मुकाती ने बताया कि एसपी यशपाल सिंह राजपूत , एडिशनल एसपी टी एस बघेल एसडीओपी बेरछा त्रिलोकचंद पवार के नेतृत्व और निर्देशन में शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार संपन्न हो इसको लेकर समाज जनों की मोहल्ला बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बेरछा में बैठक आयोजित की गई और नागरिकों को समझाइस दी गई एवं किस दिन क्या आयोजन होगा इसको लेकर चर्चा कर उसकी रूपरेखा को तैयार किया गया