विधायक के आह्वान पर हरियाली के लिए उठे हजारों हाथ – एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर शहरवासियों ने दिखाया उत्साह, 3 हजार से अधिक पौधे रोपे
शाजापुर। बढ़ते तापमान की गति को रोकने, जिलेवासियों को स्वच्छ वातावरण देने व ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए शाजापुर विधायक अरूण भीमावद ने एक आह्वान नगरवासियों से किया था कि वे शनिवार को एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसकी रक्षा करें। जिससे आने वाली पीढ़ी को हम कुछ दे सकें। इस आह्वान का असर यह हुआ कि नगर कोतवाल का दरबार हराभरा हो गया और एक ही दिन में नगरवासियों ने 3 हजार से अधिक पौधे रोप दिएं जिनको पेड़ बनाने तक इनकी सुरक्षा भी की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से शनिवार को नगर की भैरव डूंगरी पर शाजापुर विधायक अरूण भीमावद के नेतृत्व में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी एवं मध्य प्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष माखनसिंह चौहान मंचासीन थे। पौधारोपण कार्यक्रम में शाजापुर नगर के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, धार्मिक संस्थाओं, शासकीय सेवकों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लेकर 3000 से अधिक पौधे रोपित किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष माखनसिंह चौहान ने कहा कि प्रकृति और मानव एक-दूसरे के पूरक हैं। सुन्दर पशु-पक्षी जिन्हें हम अभी तक देखते आ रहे हैं, यह सब प्रकृति की देन है। वर्तमान में पर्यावरण को हो रहे नुकसान के कारण धरती गर्म हो रही है, इससे मानवजीवन दूभर हो रहा है। आने वाले समय में यदि जीवन बचाना है तो प्रकृति को हरा-भरा करना होगा। सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि प्रकृति की पूजा हम अनादिकाल से करते आ रहे हैं। विभिन्न अवसरों पर हम आम, आंवला, तुलसी आदि की पूजा करते हैं। पर्यावरण को हो रहे नुकसान से बचाव के लिए प्रकृति की रक्षा करना आवश्यक है। विधायक अरूण भीमावद ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रकृति को हरा-भरा करना होगा। धरती के बढ़ते तापमान को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है। पौधों की सुरक्षा के लिए भैरव डूंगरी के आसपास तार फेंसिंग की गई है। इस अवसर पर सभी ने मिलकर भैरव डूंगरी परिसर में 3 हजार से अधिक पौधे रोपे। कार्यक्रम का संचालन आशीष नागर ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, वनमण्डलाधिकारी मयंक चांदीवाल, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले, हरिओम गोठी, किरणसिंह ठाकुर, गोविंद नायक, कार्तिक भीमावद, महेश भावसार, सतीश राठौर, लाला शर्मा, मुकेश दुबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
प्रेस क्लब ने भी रोपी हरियाली
विधायक भीमावद के आह्वान पर आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान में नगर के पत्रकारांे ने भी प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृत्व में भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस दौरान पत्रकारों द्वारा भी नगर कोतवाल के दरबार में पौधे रोपे तथा इनको वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर, सह सचिव पं. गोविंद शर्मा, प्रवक्ता मनीष सोनी, संरक्षक राजेश नागर आदि उपस्थित थे।