इंदौर में चेकिंग 2 स्कूली वाहन जब्त,शाजापुर में कार्यवाही का इंतजार, बिना कागज के बेधड़क दौड़ रहे कई स्कूली वाहन
इंदौर
_______
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में स्कूली बसों और अन्य वाहनों की सघन जाँच की जा रही है। जाँच की यह कार्यवाही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा अभियान चलाकर की जा रही है। अभियान के अंतर्गत आज दो स्कूली वाहनों को जप्त किया गया। बताया गया कि निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होकर दो ओमनी(OMNI) वैन से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था। बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के बाद दोनों वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही 20 से अधिक स्कूली एवं अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
#JansamparkMP
#indore
#trafficmanagement
#roadsafety
CM Madhya Pradesh