_______________________________________
उज्जैन / सभी राजस्व अधिकारी 30 दिवस से अधिक के नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में जुटें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित सम-सामयिक विषयों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि लंबित नामांतरण के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सीमांकन के भी शेष प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर उनका समयसीमा में निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
स्वामित्व योजना की भी समीक्षा कर कलेक्टर ने आरओआर एंट्री के लंबित प्रकरणों का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्हीने कहा कि स्वामित्व योजना के प्रकरणों में अंतिम प्रकाशन समय पर किया जाएं। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी जनपद और निकायवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना , अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समस्त एसडीएम तहसीलदार अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुएं।
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh