शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने विभागीय योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगतिरत कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शाजापुर के अंतर्गत ब्रिज निर्माण कार्यों, संधारण एवं रखरखाव के अंतर्गत मार्गों की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान कलेक्टर ने महाप्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराएं। साथ ही उन्होंने फिल्ड भ्रमण कर खराब हो रही सड़कों को संबंधित ठेकेदार के माध्यम से सुधरवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कालापीपल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सड़कों के सोल्डर, गड्ढे को रिपेयर करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि विभाग अंतर्गत आने वाले मार्गों के पुल-पुलिया पर संकेतक बोर्ड लगवाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वर्षाकाल के दौरान जनहानि न हो, इसके लिए अभी से जीर्ण-शीर्ण पुल-पुलियाओं का चिन्हांकन कर उनकी मरम्मत आदि कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, सहायक प्रबंधक एवं उपयंत्री मौजूद थे।
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur #MP