शाजापुर।। 108 एम्बुलेंस के E M T गिरिराज दांगी, ओर पायलट जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से इंदौर एक कार जा रही थी और अचानक चलती कर का टायर शाजापुर में नेशनल हाइवे52 पर फट गया जिसके कारण कर में सवार महिला यात्री मंजीत पाल 40 वर्ष का राइट पैर फैक्चर हो गया। अमरदीप सिंह 45 वर्ष और यस लेन 23 वर्ष भी घायल हो गए।। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :