जहीर से शादी करते ही सोनाक्षी का सालों पुराना कौन सा सपना सच हो गया?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने 23 जून को न सात फेरे लिए और न ही निकाह किया. बल्कि दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की. 23 जून को मैरिज के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. जहां सोनाक्षी और जहीर के परिवार वाले और करीबी दोस्त नजर आए. साथ ही कई सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की. सोनाक्षी और जहीर की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

इंस्टाग्राम पर कपल की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस काफी खुश दिख रही हैं और जमकर डांस भी कर रही हैं. सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी की बात करते हुए कहा था कि वो अपनी शादी में दिल खोलकर डांस करना चाहती हैं. अब उनका ये सपना पूरा हो गया और उन्होंने डीजे की धुन पर पति जहीर के साथ जमकर ठुमके लगाए. कपल ने शाहरुख खान के छैया-छैया पर पर तो धमाल मचाया ही इसके साथ राहत फतेह अली खान के गाने आफरीन-आफरीन पर भी समा बांधा.

रोमांटिक अंदाज में डास

एक्ट्रेस ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ गाने पर रोमांटिक अंदाज में डांस किया. इस दौरान कपल को एक खूबसूरत केक काटते हुए भी देखा जा सकता है. रिसेप्शन में लाल साड़ी में पहुंचीं सोनाक्षी इस दौरान अलग आउटफिट में दिखीं. हालांकि दूसरे आउटफिट का भी कलर लाल ही था. उन्होंने अनारकली सूट पहना था जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकी जहीर सफेद रंग के आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे.

‘अंग्रेजी बीट दे’

यही नहीं सोनाक्षी जहीर के साथ हनी सिंह के गाने ‘अंग्रेजी बीट दे’ पर भी खूब थिरकती नजर आईं. कपल के डांस के सभी वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों के फैन्स उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कपल हर वीडियो में काफी खुश नजर आ रहा है. सोनाक्षी की शादी में सलमान खान, अनिल कपूर, रेखा, काजोल, अदिति राव हैदरी, अरबाज खान, रविना टंडन समेत कई स्टार्स शामिल हुए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |