टीम इंडिया नहीं, मौसम फेरेगा ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी?

सोमवार 24 जून को जब भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 के मुकाबले में टकराएंगे तो करोड़ों भारतीय फैंस की जुबान पर बस एक ही शब्द होगा- बदला. 19 नवंबर की उस शाम का बदला, जब अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा था. टीम इंडिया के पास मौका होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने में अपनी भूमिका निभाए ताकि 19 नवंबर का दर्द कुछ कम हो सके. लेकिन क्या टीम इंडिया को ऐसा करने का मौका मिलेगा या नहीं, ये बहुत कुछ सेंट लूसिया के मौसम पर निर्भर करेगा.

दोनों ही टीमों का इस राउंड में ये आखिरी मैच है. टीम इंडिया लगातार 2 मैच जीतकर सबसे ऊपर है और सेमीफाइनल के ज्यादा करीब है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का भी सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा था लेकिन अफगानिस्तान के हाथों मिली चौंकाने वाली हार ने उसकी पार्टी खराब कर दी. अब उसे हर हाल में भारत को हराना ही होगा तब जाकर ही उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल पाएगा. हार के साथ उसका खेल खत्म हो सकता है लेकिन उससे भी बड़ी टेंशन मौसम बना हुआ है.

कैसा है सेंट लूसिया का मौसम?

दोनों टीमों की ये टक्कर सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट मैदान में होने वाली है लेकिन इस शहर का मौसम अच्छी खबर नहीं दे रहा है. मैच से एक दिन पहले रविवार को भी शहर में काफी बारिश हुई और देर रात भी बारिश होने का अनुमान है. ये मुकाबला सेंट लूसिया के समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा लेकिन सुबह वहां बारिश दखल दे सकती है. वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच बारिश होने का अनुमान है और अगर ऐसा होता है तो मैच के वक्त पर शुरू होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, इसके बाद बारिश नहीं होगी लेकिन क्या मैदान मुकाबले के लिए तैयार रहेगा, वो एक बड़ा सवाल होगा.

अगर धुल गया मैच तो क्या होगा?

अब बात इसके असर की. अगर ये मैच पूरी तरह रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले है. बिना खेले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी क्योंकि उसके 5 पॉइंट्स हो जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि वो जीत दर्ज कर पूरे 2 पॉइंट लेने के बजाए सिर्फ 1 पॉइंट ही हासिल कर पाएगी. ऐसे में अगर अफगानिस्तान अगले मैच में बांग्लादेश को हराता है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |