8 जून को ट्रेन में मिले महिला के शव के मामले में जीआरपी इंदौर को बड़ी सफलता

• जीआरपी थाना इंदौर के अंधे कत्ल का सनसनीखेज प्रकरण का हुआ पर्दाफाश

घटना का विवरण-दिनांक 08.06.2024 को रेल्वे स्टेशन इंदौर के यार्ड में खडी ट्रेन क्रमांक 09198 / 09588 डॉ. अम्बेडकर नगर महू इंदौर पैसेन्जर ट्रेन के जनरल कोच में सीट के नीचे एक अज्ञात महिला उम्र करीब 25-30 साल का शव काले रंग के ट्राली बैग तथा सफेद प्लास्टीक की बोरी में कत्थाई तथा लाल एवं गुलाबी रंग की शॉल में लपेटकर सीट के नीचे रखा हुआ पाया गया। अज्ञात महिला की मृत्यू दो-तीन दीन पूर्व होना प्रतित हो रहा है। इसी शव का कटा हुआ अन्य भाग दोनो हाथ एवं दोनो पैर दिनांक 10.06.2024 को रेल्वे स्टेशन ऋषिकेश (उत्तराखंड) मे लक्ष्मीबाई नगर इंदौर से ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन के S/1 व S/2 कोच के मध्य मे कपलिंग में चावल की प्लास्टिक की बोरी में बंधा रखा मिला। हाथ पर मीराबेन गोपाल भाई का गुदा हुआ गोदना मिला। अज्ञात मृतिका के शव को अज्ञात आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने के लिए अलग अलग ट्रेन मे रखा गया प्रतीत हुआ। जीआरपी थाना इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 133/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री संतोष कोरी, पुलिस अधीक्षक, रेल इंदौर द्वारा श्री राजेन्द्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर के नेतृत्व में निरी. संजय शुक्ला थाना प्रभारी थाना जीआरपी इंदौर, थाने के अन्य स्टाफ, सायबर सेल, सीसीटीएनएस शाखा, डिटेक्टीव शाखा तथा जीआरपी थाना रतलाम व मेघनगर के अधिकारी कर्मचारीयो को शामिल कर उक्त मामले का खुलाशा करने एवंअज्ञात महिला व अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु विवेचना टीम (SIT) का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

टीम द्वारा मृतिका की पहचान हेतु पम्प्लेट के माध्यम से मृतिका के हुलिया तथा हाथ लिखा टेटु (गुदना) का प्रचार प्रसार किया गया तथा टेटु (गुदना) के पैटर्न जिसमें पता चला कि झाबुआ, रतलाम में भाई बहन का नाम बचपन में मेले में लिखा दिया जाता है। अतः गुजरात से लगे क्षेत्रों के आधार पर थानो पर पंजीबध्द गुमशुदगी से मिलान किये जाने हेतु सीसीटीएनएस के माध्यम से गुमशुदगी तलाश की गई। जो थाना बिलपांक जिला रतलाम की गुमशुदगी क्रमांक 76/2024 की गुमशुदा महिला मीराबाई पति भँवरलाल डामर का हुलिया एवं गुम शुदगी का मिलान होने पर परिजनो से संपर्क कर मृतिका के पास के मिले सामान व हाथ का गुदना बताकर भँवरलाल ने मृतिका को अपनी पत्नी मीरा बाई उम्र 37 साल नि. ग्राम मऊ थाना बिलपांक जिला रतलाम की होना बताया सभी सुक्ष्म बिन्दुओ का गहन अध्ययन, संदिग्धो से पुछताछ तथा घटना व आरोपी की तलाश हेतु सायबर सेल तथा मुखबिर की सहायता के घटना एवं अज्ञात आरोपी की तलाश करते हुए संदेही कमलेश पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 60 साल नि. ग्राम पिपरोनिया थाना बाला बेहट जिला ललितपुर (उ.प्र.) जो वर्तमान मे लगभग 15 वर्षों से हीरा मील की चाल थाना देवास गेट उज्जैन जिला उज्जैन में निवासरत है के बारे मे सुचना मिली। संदेही कमलेश की पत्नी आरती जो मूक बधिर है से मूक बधिर विशेषज्ञ श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित जी की सहायता से पुछताछ करने पर घटना के संबध में जानकारी प्राप्त हुई तथा संदेही कमलेश द्वारा घटना के संबध में गलत जानकारी दी जा रही थी किंतु घटना के साक्ष्यो के आधार पर आरोपी द्वारा घटना कारित कर हत्या करना स्वीकार किया गया

हत्या का कारण व तरीका वारदातः दिनांक 06.06.2024 को सांयकाल 03-04 बजेरेल्वे स्टेशन उज्जैन में प्लेटफार्म नंबर 01 पर पुछताछ कार्यालय के पास मृतिका मीरा बाई अकेले बैठी थी, जहाँ आरोपी कमलेश अकेली मीरा बाई के पास आकर पुछतांछ कर आत्मीयता दिखाई तो मृतिका ने बताया वह पति से नाराज होकर आ गई है तथा मथुरा जाना है तो कमलेश द्वारा मृतिका की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे बहला फुसलाकर कहा कि अभी कोई ट्रेन नही है मेरे घर चलो खाना खाकर ट्रेन आने पर बैठा दूंगा तथा घर ले जाकर खाना खिलाकर सो गये दिनांक 07.06.2024 की सुबह आरोपी कमलेश शारीरिक संबंध बनाने के लिये मृतिका मीरा को नींद की गोली खाने मे मिलाकर खिला दिया जिससे मृतिका को बेहोशी आने लगी जिसका फायदा उठाकर आरोपी कमलेश मृतिका मीरा के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा किंतु मृतिका पुर्ण रुप से बहोश न होने से उसका विरोध कर चिल्लाने लगी तो लोहे के बड़े नट से उसके मुंह पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गई तो आरोपी कमलेश ने रस्सी से गला घोटकर मीरा बाई की हत्या कर दी तथा उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिये उसने बाजार से एक लोहे का सतुर (छुरा) खरीदा तथा शरीर काट कर बैग तथा बोरीयो मे भरकर रखा ताकि पहचान न हो सके। अलग-अलग तीन पैकिंग की जिसमें से दो पैकिंग को दिनांक 08.06.2024 को सुबह सी केबिन जीरो पाईन्ट उज्जैन आऊटर पर रुकी हुई इंदौर नागदा पैसेंजर ट्रेन मे बैग एवं बोरी सीट के नीचे जमा कर रखा तथा बाद में सायंकाल में एक पैकिंग इंदौर देहरादून ट्रेन के उसी स्थान पर खड़ी होने पर कोच की कपलिंग में रख घर में छिप गया।

जप्त साक्ष्यः- मृतिका के कपड़े HMT कंपनी की हांथ घड़ी, चप्पल मोबाईल की बैट्री आरोपी द्वारा प्रयोग की गई नींद की गोली का पैकेट, सतूर (छुरा), लोहे का बडा नट बोल्ट,

गिरफ्तार आरोपीः कमलेश पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 60 साल नि. ग्राम पिपरोनिया थाना बाला बेहट जिला ललितपुर (उ.प्र.) जो वर्तमान में लगभग 15 वर्षों से हीरा मील की चाल थाना देवास गेट उज्जैन जिला उज्जैन

सराहनीय भूमिका- उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, निरीक्षक संजय शुक्ला, निरी. प्रिती कटारे (थाना बिलपांक), उनि. बिजेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि राजेन्द्र पाटील, सउनि बन्नो सोलंकी, प्रआर. 308 विसेन्ट चंपावत, प्रआर 06 निरंजन मीणा, प्रआर 110 इंदर सिंह, प्रआर. 328 जगदीश तिवारी, प्रआर रवि परते (थाना जीआरपी उज्जैन), आर. 486 राजकुमार, आर. 104 अनिल कौरव, आर 257 जितेन्द्र पंवार, आर. 574 योगेश आर. रत्नेश मिश्रा आर. 296 अभय आर. 272 राजेश मरमट, सायबर सेल तथा सीसीटीएनएस की टीम आर. 191 श्याम जाट, आर.640 रितेश, आर. 368 सौदान, प्रआर दीपक चौहान, आर. धीरज, आर. अभिषेक, आर. 214 देवेन्द्र, आर. 1035 हेमंत यादव (थाना बिलपांक)

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |