शाजापुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह से की मुलाकात, जिले की राजनीतिक को लेकर हुई चर्चा
शहजाद खान शाजापुर।।
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार ओर शाजापुर जिले में कांग्रेस के कमजोर संगठन को लेकर अब अलग-अलग राजनीतिक हलचल शुरू हो चुकी है इसी क्रम में एक तस्वीर और सामने आई है जिसमें शाजापुर जिले के कांग्रेसी नेता जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन,मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष ठा. वीरेंद्र सिंह गोहील अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ भोपाल में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से उनके आवास पर मिले। उनके साथ कांग्रेस नेता माणकचंद बोथरा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। नेताओं ने मालवा अभी तक से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से शाजापुर जिले की कांग्रेस की राजनीति, कमजोर संगठन और बिना प्रभाव वाले नेताओं को दिए गए बड़े दायित्वों को लेकर चर्चा की गई। हमने उन्हें बताया कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए शाजापुर जिले में संगठन में काम करने वाले लोगों को मौका दिया जाना चाहिए । जो समय दे जिनका प्रभाव हो। ताकि वह एक जोश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भर सके। गत विधानसभा में भी शाजापुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई , लोकसभा में भी शर्मनाक प्रदर्शन रहा।