सहकारिता के पितृ पुरूष को किया याद – जिलेवासियों ने 16वी पुण्यतिथि पर निराश्रितों को कराया भोजन, जिले भर में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन
शाजापुर। सहकारिता के पितृ पुरूष स्व. मनोहर सिंह की 16वी पुण्यतिथि पर जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर भी निराश्रितों को भोजन कराया गया तथा भोजन कराकर उन्हें छातों का वितरण किया गया। तो जिले के अकोदिया में श्री सिंह की पुण्यतिथि पर पौधरोपण कर पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया।
मनोहर मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम सभी उपस्थितों ने श्री सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद निराश्रितों को भोजन कराया गया। इसके बाद स्व. मनोहर सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह बंटी बना द्वारा छातों का वितरण किया गया। इस पर सभी ने उन्हें आशीर्वाद देकर लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंटी भैया ने कहा कि मनोहर सिंह जी बैंक चेयरमेन के पद पर थे। इस दौरान उन्होंने हर जरूरतमंद को सहयोग कर उसकी मदद की। वे गुलाना के विधायक भी रहे तब भी दिन हो या रात हर समय वे मदद को तत्पर रहे। उनके विधानसभा क्षेत्र में आज भी लोग उनके किए गए कार्यों और सहायता को याद करते नही थकते। बैंक चेयरमेन रहते हुए भी उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में वो मुकाम हासिल किया जिसकी आज कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। यही वजह है कि आज उनकी पुण्यतिथि पर यहीं पर नहीं बल्कि कई स्थानों पर उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित कर उनके द्वारा पूरे किए गए कार्यों और उपलबध सहायता को नहीं भूले हैं। श्री सिंह ने कहा कि हमें भी उनकी तरह ऐसी छबि बनाना है कि जिसे लोग कभी न भूले। उन्होंने उपस्थितजनों से अपील की कि वे भी श्री सिंह के बताए रास्तों पर चलें और अपने जीवन को यादगार बनाएं। इस अवसर पर पं. गोविंद शर्मा, लकी बना, वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र व्यास, सीताराम पवैया, दिनेश तिवारी, राकेश शर्मा, महेश बराड़ा, कमरूद्दीन मेव, नूतन माथुर, मांगीलाल नायक, विजेंद्र पाटीदार, सोहेल खान, कमल मालवीय, आजाद मंसुरी, विकास सिसौदिया, शादाब भाई, रघु बन्ना, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
अकोदिया में किया पौधरोपण
सहकारिता के पितृ पुरूष मनोहर सिंह जी की पुण्यतिथि पर अकेादिया के शनि मंदिर परिसर में उनके समर्थकों व ग्रामीणों द्वारा उनके सुपुत्र योगेंद्रसिंह बंटी बना की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। ग्रामीणों ने सभी पौधों को पेड़ बनाने का भी संकल्प लिया।