पाइपलाइन में लीकेज… AAP का आरोप- दिल्ली में पानी को लेकर बड़ी साजिश

दिल्ली में जलसंकट पर सियासत गर्म है, जहां एक ओर बीजेपी आज दिल्ली सरकार के खिलाफ 14 जगहों पर प्रदर्शन कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश होने के आरोप लगा रही है. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट गहराया हुआ है. दिल्लीवासियों की प्यास बुझाने के लिए टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते मारा-मारी मची हुई है.

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘कल दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली. जांच पर पता चला कि 375 एमएम के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है.’

साउथ दिल्ली में 25 फीसदी कम पहुंचा पानी

उन्होंने कहा, ‘यह पानी की पाइपलाइन रिपेयर करने में दिल्ली जल बोर्ड को 6 घंटे लगे. शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक रिपेयर चला. इस दौरान साउथ दिल्ली की पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा. इसका नतीजा है कि तकरीबन 25 फीसदी कम पानी आज साउथ दिल्ली पहुंचा. यह कौन लोग हैं जो दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं?

इधर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने के लिए पहुंचे AAP विधायक और दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने कहा कि हम यहां पाटिल साहब से मिलने आए हैं. वो बड़े भाई की भूमिका निभाएं और दिल्ली दो ढाई करोड़ लोगों को पानी दिलवाने के लिए कोऑर्डिनेशन का काम करें.

दिल्ली में कहां-कहां पानी संकट?

दिल्ली में मुनिरका, वसंत कुंज, मीठापुर, किराड़ी, संगम विहार, छतरपुर, बलजीत नगर, संजय कैंप, गीता कॉलोनी, रोहिणी, बेगमपुर, वसंत कुंज, इंद्र एन्क्लेव, सराय रोहिल्ला, मानकपुरा, डोलीवालान, प्रभात रोड, रैगरपुरा, बीडनपुरा, देवनगर, बापा नगर और बलजीत नगर में पानी का संकट है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |