एसपी ओर एएसपी सलसलाई सुनेरा तो शुजालपुर SDOP ने अकोदिया थाने ओर बेरछा SDOP ने बेरछा थाने का किया निरीक्षण
शाजापुर।।
शाजापुर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति और थाने पर हो रहे कामों को जांचने के लिए अधिकारियों ने थानों पर अलग-अलग औचक निरीक्षण किया। कोई शाम को थाने पहुचे तो कोई देर रात पहुचे।निरीक्षण की अलग-अलग तस्वीर सामने आई है एसपी यशपाल सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी T S बघेल ने जिले के सलसलाई और सुनेरा थाने का निरीक्षण किया तो सुजालपुर एसडीओपी पिंटू बघेल ने अकोदिया थाने का निरीक्षण किया वहीं देर रात बेरछा SDOP त्रिलोक चंद पंवार ने बेरछा थाने का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। थाने की हवालात मालखाना,थाने के रजिस्टर गुण्डा, एचएस, जिला बदर रजिस्टर चैक कर थाने की साफ सफाई पीने के पानी की व्यावस्था बाथरुम,सीसीटीएनएस, एंट्री चैक कर थाने के सभी रजिस्टर को अपडेट रखने एवं साफ सफाई व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर वारंट तामीली एमएलसी रजिस्टर, गुण्डा, एचएस फाईल स्थाई
वारंट फाईल का अवलोकन कर थाना प्रभारी को क्षेत्र मे अवैध गति विधियो एवं आदतन आरोपीयो के विरुद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।
पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान,सलसलाई टीआई जनक सिंह रावत, बेरछा थाने पर एस आई अंकित मुकाती सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा