बेरछा – स्थानीय थाना परिसर में आगामी ईद आदि त्योहारों को लेकर गुरुवार शाम 6 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर नायब तहसीलदार नरेश कुमार सोनी ने उपस्थितजनों को आगामी त्यौहार को आपसी सामंजस्य एवं भाई चारे के साथ मनाए। वही प्रभारी थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने समिति सदस्यों को त्यौहार को शांति और सौहार्द पूर्वक मनाने की बात कही। साथ ही बेरछा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में चोरी,अपराधों की रोकथाम करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगने की पहल सरपँच एवं स्थानीय रहवासियों को जनसहयोग करने बात कही। वही सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए समझाईश भी दी गई। इस दौरान नगर के वरिष्ठजन,समाजसेवी, चिकित्सक,पत्रकारगण ,राजस्व अधिकारी आदि मौजूद थे।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :