थाना बेरछा पुलिस को मिली सफलता, हत्या के प्रयास के आरोपीयो को किया गिरफ्तार, आरोपी से तलवार व डंडा जप्त
शाजापुर,, बेरछा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रीमान यशपालसिंह राजपूत (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन व श्री मान टी.एस बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान त्रिलोकचन्द्र पंवार अअपु महोदय अनुभाग बेरछा के मार्गदर्शन में थाना बेरछा की टीम द्वारा थाना बेरछा के ग्राम सुल्तानपुरा में दिनांक 22.05.2024 को हुए हत्या के प्रयास के पर थाना बेरछा पर अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 323,294,506,307,34,147, 148, 149 भादवि का पंजीबध्द किया गया था। आज दिनांक को अपराध में 02 आरोपीगण राधेश्याम पिता प्रभुलाल गुर्जर नि. सुल्तानपुरा व पप्पु पिता चन्दरसिंह गुर्जर नि. बडोदिया इन्दौर थाना सुन्दरसी को गिरफ्तार कर प्रकरण में एक तलवार व डंडा जप्त किया गया। घटना में फरार अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुनसिंह मुजाल्दे, उनि अंकित मुकाती सउनि कैदार पटेल का.प्र.आर. 94 विरेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 368 राजेश पटेल, आर.316 राहुल पटेल की सराहनीय भुमिका रही ।