‘तोहार पतली कमर…’, Delhi Metro में भोजपुरी सॉन्ग पर लड़कियों ने लगाए ठुमके, पब्लिक बोली- ‘स्टेशन पर फोटो लगवाओ, तब सुधरेंगे’

दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अधिकारियों की तमाम चेतावनियों के बावजूद चलती मेट्रो से कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है. अब भोजपुरी गाने पर ठुमके लगातीं दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे कुछ लोग मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इसे अनुचित और मेट्रो के नियमों का उल्लंघन मानते हुए घोर आपत्ति जताई है.

लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो को यातायात के साधन के रूप में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस तरह की गतिविधियां मेट्रो के अनुशासन और दूसरों के आराम में बाधा डालती हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

वायरल हो रहे वीडियो में आप दो लड़कियों को भोजपुरी सॉन्ग ‘तोहार पतली कमर, तोहार तिरछी नजर’ पर जोशिले मूव्स करते हुए देख सकते हैं. लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि जैसे लोगों को रील क्रिएटर्स को वहां नाचते हुए देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है. आप देख सकते हैं कि कोई भी लड़कियों की ओर देखता तक नहीं है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेट्रो में सफर करने वालों को अब इन रीलबाजों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

यहां देखें वीडियो, दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर लड़कियों ने लगाए ठुमके

लेकिन जब सोशल मीडिया की जनता की नजर इस रील पर पड़ी, तो लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक ने अधिकारियों से अपील करते हुए लिखा है, जहां देखो वहां चालू हो जाते हैं. इन रीलबाजों के लिए अलग से मेट्रो खड़ी करवा दीजिए. वहीं, दूसरे ने चिंता जताते हुए लिखा है, दिल्ली मेट्रो में तो यह चल ही रहा है, कहीं मुंबई मेट्रो में भी चालू न हो जाए. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘स्टेशन पर इनकी फोटोज लगाई जाएं, तब सुधरेंगे.’

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |