शाजापुर, 10 जून 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने दस्तक अभियान के संबंध में संबंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये। साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का गुणवत्तापूर्ण उन्मुखीकरण किया जाये ताकि वह कुपोषण की पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग, विटामिन-ए अनुपूरण, ओआरएस-जिंक का उपयोग, जन्मजात विकृतियों की पहचान, आदि के बारे में भलि-भांति जानकारी दे सकें एवं उचित कार्यवाही कर सके।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव ने अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्षों की भांति शासन द्वारा इस वर्ष भी दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के घर-घर जाकर उनकी चिकित्सीय जांच एवं आवश्यक उपचार व प्रबंधन किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. अजय सालविया द्वारा सभी से अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. जोशी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री आर.एस. जाटव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।