मक्सी समीपस्थ ग्राम उपड़ी गुर्जर समाज एवं मध्य प्रदेश देव सेना के तत्वाधान में गुर्जर रत्न स्व लाड सिंह गुर्जर की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह ठाकुर उपस्थित होकर स्व लाड सिंह जी गुर्जर के जीवन पर प्रकाश डाला अध्यक्षता करते हुवे देव सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी डा सुरेश गुर्जर ने कहा की स्व दादा विलक्षण प्रतिभा के धनी थे आपने समाज में फैली कुरीति और कुप्रथा पर अंकुश लगाने का अपनी कविता के माध्यम से भरपूर प्रयास किया आप ने देश ही नहीं विदेशों में भी समाज का नाम रोशन किया आपकी सबसे ज्यादा चलने वाली कविता बालम सांते क्यों लाई आयो महारो प्यारों गांव छुडायो
खूब चली और आज तक चलती आ रही हे आज आपको अरविंद गुर्जर अटल गुर्जर मनोहर गुर्जर विजेंद्र गुर्जर राजेश गुर्जर कालू पंडा गोतम गुर्जर करण किटू गुर्जर सहित ग्राम वासी उपस्थित थे

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :