चौकी उकावता पुलिस को मिली बडी सफलता,चोरी व लूट की नियत से घूम रहे पारदी गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार

शाजापुर जिले की उकावता चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया कि पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह एवं उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन, जोन उज्जैन श्री नवनीत भसीन के द्वारा बढ रही चोरियो परअंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चैहान के द्वारा बढ रही चोरियो परअंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में कल दिनांक 07.06.2024 को चोकी प्रभारी उकावता उनि अरविदं सिहं तोमर को मुखबिर द्वारा ग्राम उकावता मे मोटर साईकल पर 03 संदिग्ध व्यक्तियो के मुंह बांधकर घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोकी प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा एक मोटर साईकल पर तीन व्यक्तियो को पकडा जिनके नाम पता पुछने पर अक्षय पारदी, अरविदं पारदी एवं सतबीर पारदी सर्व निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना का होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी करने मे उपयोगी सामग्री एक पाना, कटर एक खटकेदार चाकू, एक टामी, बडा पेचकस, 03 गुलेल एवं एक चोरी की टीवीएस राईडर मोटर साईकल मिली जिन्है जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो ने पुछताछ पर बताया कि वह किसी घर मे चोरी करने की याजना बना रहै थेजिनके विरुध्द अपराध धारा 401 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियो से जिले की अन्य चोरियो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण -1. अक्षय पिता तेजसिहं उम्र 27 साल जाति पारदी निवासी ग्राम दानखेडी थाना सुवासरा जिला मंदसौर हाल ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना

2. अरविदं उर्फ ब्रज पिता सालिगराम उम्र 19 साल जाति पारदी निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना

3. सतबीर पिता कनकन उम्र 35 साल जाति पारदी निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनादा जिला गुना

कुल जप्त मश्रुका दृटीवीएस राईडर मोटर साईकल व चोरी मे उपयुक्त उपकरण कीमती 101100- रुपये
सराहनीय कार्य – निरीक्षक श्री गोपाल निंगवाल थाना प्रभारी सुनेरा, उप निरीक्षक अरविंद सिंह तोमरचैकी प्रभारी उकावता, प्रआर. 637 विक्रमसिहं, प्रआर. 32 कैलाशबराडा, प्रआर. 111 राहुल शर्मा, प्रआर. 168 महेश कुमार, आर. 614 रवि चोधरी, आर. 285 सुर्यप्रापसिंह. आर. 758 शैलेन्द्रसिंह, आर. 126 घनश्यामसिंह, सै. 88 बाबूलाल, सै. 159 मांगूसिंहका योगदान रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |