विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बाबर आजम की भारी बेइज्जती, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार दिखा ये नजारा

बाबर आजम की तुलना अक्सर विराट कोहली के साथ की जाती रही है. विराट कोहली की तरह वो भी अब तक कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के ओपनिंग मुकाबले में उन्होंने 43 गेंद में 44 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में रन के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और वो T20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर के 113 पारियों में अब कुल 4067 रन हो गए हैं, वहीं विराट कोहली ने 110 पारियों में 4038 रन बनाए हैं. अमेरिका के खिलाफ मैच में उनके नाम से एक और नया रिकॉर्ड जुड़ा लेकिन इसने उनकी खूब बेइज्जती कराई है.

शर्मसार करने वाला रिकॉर्ड

बाबर आजम ने भले टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है लेकिन उनके रिकॉर्ड पर एक धब्बा भी लग गया है. बाबर अक्सर अपने स्ट्राइक रेट को लेकर ट्रोल किए जाते रहे हैं. अमेरिका के खिलाफ तो उन्होंने हद ही कर दी. उन्होंने अमेरिका जैसी अनुभवहीन गेंदबाजी के सामने पावरप्ले में 14 गेंद खेलकर केवल 4 रन बनाए. अब इसके साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में पावरप्ले के दौरान सबसे धीमी बैटिंग करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके पहले ये बेइज्जती से भरा हुआ रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के पास था, जिन्होंने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ पावरप्ले में 11 गेंद खेलकर 12 रन बनाए थे.

बाबर आजम के नाम ये खराब रिकॉर्ड केवल एक पारी का ही नहीं है. वो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले में अब तक के सबसे धीमे बल्लेबाज भी हैं. बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप में 14 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने महज 86.91 की स्ट्राइक रेट बैटिंग की है. इन पारियों में उन्होंने पावरप्ले के दौरान कुल 191 गेंदों में 166 रन बनाए हैं. वहीं बाबर के टी20 करियर का स्ट्राइक रेट 129 है.

पाकिस्तान की कटी नाक

अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस खुद में शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी भी इसमें एक बड़ा कारण रही. उन्होंने 102 की स्ट्राइक रेट से केवल 44 रन बनाए. इससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर प्रेशर पड़ा और तेज रन बनाने के चक्कर में आउट होते चले गए. इसके पाकिस्तान की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और अमेरिका ने पहले मैच टाई किया फिर सुपरओवर मुकाबले को जीत लिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |