एसपी ने की अपराधों की समीक्षा कई टीआई को सजा,तो कई को इनाम

उज्जैन▪️ पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अपराधों की समीक्षा हेतु सभी अनुविभागों की आगामी दिनों तक ली जा रही बैठक ।
▪️ मीटिंग में अनुभाग नागदा, जीवजीगंज, कोतवाली के अनुविभागीय अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण रहे उपस्थित।
▪️ इस मीटिंग के दौरान सी.एम. हेल्प लाइन संबंधी शिकायतें, जिला बदर एवम् आदतन आरोपियों की बेल निरस्तीकरण, गुम बालक/बालिका की खोज,अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध वसूली, जुँआ, सट्टा, गुंडे बदमाश, गौ हत्या एवं तस्करी के आरोपी, गैर जमानती अपराधों के आरोपियों को जेल निरुद्ध करने हेतु दिए गए सख्त निर्देश।
▪️ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए निर्देशों के प्रति लापरवाही एवम् उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने व नगद अर्थ दंड से किया दंडित।
▪️ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पलान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले अधिकारियों को नगद राशि से किया पुरस्कृत।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा, अपराधों के त्वरित निराकरण, असामाजिक तत्वों/गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम् जिले की शांति व कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आगामी दिनों तक अलग – अलग अनुविभागों के कार्यों की समीक्षा की जा रही, वहीं आज दिनांक 02-06-24 को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में मीटिंग ली गई।उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर (शहर पूर्व), के अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सादगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से आगामी त्यौहारों, जुलूस समारोह में सुरक्षा/कानून व्यवस्था, शहर में यातायात व्यवस्था सुगम रूप से बनाए रखने हेतु व्यापक निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाईन, सी.सी.टी.एन.एस, संपत्ति संबंधी अपराध, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी, महिला संबंधी अपराधों का समय पर निराकरण करने के साथ ही साथ थाना क्षेत्र के गुंडे, बदमाशों, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, आदतन आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण, गुम बालक/बालिका की दस्तयाबी, वारंट तमीली एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध आर्म्स, जुआ, सट्टा, गौ वंश के खिलाफ संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध माफिया अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में भी सख्त निर्देश दिये थे।
उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय 100 अपराधियों को चिन्हित कर लगातार उन पर नजर रखने संबधी पूर्व में दिए गए निर्देशों की भी समीक्षा की। जिला बदर आरोपियों को थाना प्रभारी व बीट प्रभारी द्वारा नियमित चैकिंग की हिदायत दी, चेक करने पर यदि आरोपियों की उपस्थिति पाई जाती है तो पाबंद अधिकारी/कर्मचारी को निलंबित किये जाने और अन्य अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश जारी किए ।
सभी थाना प्रभारीगण को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नियमों के अनुपालन में धार्मिक/सार्वजनिक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित सीमा में होना एवम् खुले में मांस विक्रेताओं के ख़िलाफ़ व ऐसे ऑटो/ई रिक्शा चालक जो अवैध वसूली करते है उन पर लगातार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान निम्नानुसार थाना प्रभारियों के द्वारा लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं लिये जाने से निम्नानुसार दण्डित किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी:-
1. निरी. श्री दीनबन्धू सिंह तोमर थाना प्रभारी बिरलाग्राम – वेतन वृद्धि रोकना।
2. का.वा. निरी. श्री धनसिंह नरवाया, थाना प्रभारी नागदा – 10,000/- अर्थदण्ड।
3. का.वा. निरी. श्रीमती लीला सोलंकी, थाना प्रभारी कोतवाली – 1,000/- अर्थदण्ड।
4. निरी. श्री जगदीश गोयल, थाना प्रभारी भैरूगढ़ – 500/- अर्थदण्ड।

इसके अतिरिक्त निम्नानुसार थाना प्रभारियों एवं उनके संबंधित स्टॉफ के द्वारा कार्य में रूचि लेकर लंबित प्रकरणों का उत्कृष्ठ स्तर का निराकरण किये जाने से निम्नानुसार नगद इनाम से पृरस्कृत किया गया:-

1. निरी. श्री रामसिंह भामोर, थाना प्रभारी उन्हेल एवं उनके थाने के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता अधिकारी को 500 का इनाम।
2. का.वा. निरी. श्रीमती मधुबाला राठौर थाना प्रभारी खाराकुंआ एवं उनके थाने के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता अधिकारी को 500 का इनाम।
3. का.वा. निरी. श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह परिहार थाना प्रभारी जीवाजीगंज एवं उनके थाने के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता अधिकारी को 500 का इनाम।

अंततः अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा समुचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित कर नागरिकों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण निर्मित करने पर आज की यह मीटिंग केंद्रित रही।
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal
#ujainpolice #उज्जैन_पुलिस #ujjainpolice #ujjainwale #mppolice #ujjain #उज्जैन

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |