शहज़ाद खान ।। तस्वीर उज्जैन रेंज के जिला शाजापुर के मक्सी थाने की है यहां पर डीआईजी नवनीत भसीन (IPS) आकस्मिक निरीक्षण के चलते पहुंचे । इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में लगे सभी चेकिंग पॉइंट का निरीक्षण किया। थाने पर रोजनामचा चेक किया। स्टाफ में ड्यूटी पर कौन कहा कि जानकारी ली। हवालात, सहित थाना परिसर के कक्षो को देखा और थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर किया जा रहे हैं काम । अपराधों पर अंकुश को लेकर किये गए कार्य, पेन्डिंग मामले आदि की समीक्षा भी की । इस दौरान टी भीम सिंह पटेल ने उन्हें सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया डीआईजी 27- 28 सोमवार मंगलवार की दरमियान रात करीब 3:00 बजे मक्सी थाने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्पलाइन संबंधित आने वाली शिकायतों के रजिस्टर को चेक किया और उन्होंने थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को हिस्ट्री सीटर और निगरानी सुदा बदमाशों पर निगरानी रखने ओर कोई जिला बदर क्षेत्र में तो नही रह रहा है कि चेकिंग ओर कंजरों द्वारा कटिंग की वारदात पर अंकुश के भी निर्देश भी दिए। डीआईजी द्वारा थाने पर आने वाले पीड़ितों की तत्काल हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये।
उन्होंने क्षेत्र में प्रभावी पैदल गस्त व रात्रि गस्त करते हुये थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने को कहा तथा थाना क्षेत्र के अपराधियों की निगरानी रखने एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ आवश्यक एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :