टिशू पर लिखा था बम, दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में मची अफरा-तफरी

दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया. एक वीडियो आया है, जिसमें देखा गया है कि इमरजेंसी गेट से लोगों को निकाला गया. इस दौरान कई यात्री कूदते भी दिखाई दिए है. बम की सूचना से दिल्ली एयपोर्ट पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया. हालांकि अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है.

एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है. विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 5 बजकर 35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई थी. क्यूआरटी मौके पर पहुंची है. सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है.

फ्लाइट में बम की खबर हॉक्स पाई गई फ्लाइट के बाथरूम में टिशू पेपर के ऊपर बम लिखा हुआ पाया गया था. इसके बाद जान शुरू की गई थी. मैसेज में लिखा था, ’30 मिनट में बम विस्फोट.’ इस मैसेज को फ्लाइट 6E2211 में पायलट ने देखा था. जहाज पर कुल 176 यात्री सवार थे, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं.

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिली थी बम की सूचना

हाल ही में दिल्ली से वडोदरा के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर बम शब्द लिखे होने से अफरा-तफरी मच गई थी. उड़ान से ठीक पहले हुई इस घटना के समय विमान में 175 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया था कि उन्हें 15 मई की शाम 7.30 बजे धमकी की जानकारी मिली थी.

पुलिस ने बताया था कि शाम 7 बजे के आसपास उड़ान के शौचालय में टिशू पेपर पाया गया. मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए विमान को एकांत में ले जाया गया. इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने नोट छोड़ने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी थी. एयर इंडिया के एक अधिकारी का कहना था कि टेकऑफ से ठीक पहले एयर इंडिया की उड़ान AI819 पर एक विशिष्ट सुरक्षा अलर्ट मिला. ग्राउंड पर मौजूद हमारे सहयोगियों ने इस अप्रत्याशित व्यवधान से यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए पूरी कोशिश की. एयर इंडिया ने इसके बाद एक अन्य फ्लाइट की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |