एक ही चिता पर 11 लोगों का अंतिम संस्कार, कवर्धा हादसे के बाद सामने आईं रुला देने वाली तस्वीरें

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद आज यानि मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सेमहरा गांव पहुंचे. आज यहां 19 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. यह दृष्य दिल को झकझोर देने वाला था. एक ही साथ 17 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. बाकी दो महिलाओं का अंतिम संस्कार उनके ससुराल में किया गया. जब 17 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी भावुक हो उठे.

उस समय तो सभी की आंखें नम हो गईं जब एक ही चिता पर 11 शवों का दाह संस्कार किया गया. ये सभी 11 लोग एक ही परिवार के थे. यहां की परंपरा के मुताबिक, परिवार में अगर एक से ज्यादा मौत हो तो उनका अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया जाता है.

सोमवार को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप पर सवार होकर निकले थे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे सभी गांव लौट रहे थे. तभी बाहपनी गांव में पिकअप वाहन 30 फीट गहरी खाई में गिर गया. 19 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल था. हादसे में करीब 7 से ज्यादा लोग घायल भी हुए.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों को सीएम विष्णुदेव साय ने निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री साय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा की. घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की बात कही है.

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

हादसे पर सीएम साय ने भी जताया शोक

हादसे पर सीएम साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

रविवार को भी हुआ ऐसा ही एक हादसा

कवर्धा हादसे से पहले रविवार रात को भी सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई थीं. इसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |