देवास की नन्ही धावक कियांशिका शर्मा का “वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड” “एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” में नाम दर्ज

इन्दोर /देवास- (शहजाद खान) मन में कुछ करने का जज्बा हो तो रहा आसान हो जाती है और मंजिलें मिलती ही चली जाती है लक्ष्य कितना ही बड़ा हो लेकिन उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यह पंक्तिया देवास की डॉक्टर दंपति डॉ सौरभ शर्मा डॉ श्रीमती मिताक्षरा शर्मा की पुत्री कियांशिका शर्मा पर चरितार्थ होती हुई देखने को मिली जो लगातार साल प्रति साल इन्दोर देवास शहर ही नही सम्पूर्ण मप्र के नाम भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण एशिया में दौरान गौरान्वित कर रही है ।
हाल ही में
कियांशिका शर्मा ने मार्च 2024 में इन्दोर में आयोजित हुई दौड़ में ऐसा प्रदर्शन किया कि उनका नाम “वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड”
“एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड”
“इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड”
में दर्ज हुआ है।।
उन्होंने 200 मीटर दौड़ मात्र 68 सेकंड में पूरी की ।
इससे पूर्व कियांशिका शर्मा ने मैराथन दौड़ और एथलेटिक्स दौड़ में रिकॉर्ड दर्ज किया है उन्हें गत गणतंत्र दिवस 2024 पर इंदौर में समारोह पूर्वक मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी के द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। कियांशिका शर्मा एक ऐसी धावक साबित हुई है जिनका रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया।
हुए पूर्व में 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है। उनकी इस उपलब्धि पर देवास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |