मौत का सामान लेकर घूम रहे नक्सली, चुभाते ही आएगा हार्ट आएगा…

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुए नक्सली हमले में मारे गए नक्सलियों की जेब से एकोनाइट नामक जानलेवा केमिकल मिला है. यह केमिकल इतना खतरनाक है कि इसे छूते ही चंद मिनटों के अंदर व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से मौत हो जाएगी. इसके अलावा नक्सलियों की जेब से सेम टाइम वाली डिजीटल वॉच भी मिली हैं.

कांकेर जिले के कलपर में 16 अप्रैल को अभी तक का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर के बाद फोर्स ने 29 नक्सलियों के शव बरामद किए. जानकारी के मुताबिक, तीन शवों की जेबों से 3 डिब्बी एकोनाइट नामक जानलेवा केमिकल मिला है. इसके अलावा बड़ी संख्या में 2 टाइप की सुईंया भी मिली हैं.

एकोनाइट केमिकल है घातक

डॉक्टरों की माने तो यह एकोनाइट केमिकल इतना खतरनाक है कि किसी इंसान को अगर चुभो दिया जाए तो सिर्फ 45 मिनट में उसे हार्ट अटैक आएगा और उसकी तुरंत मौत हो जाएगी. इसके अलावा फोर्स को नक्सलियों के पास से बंदूकें भी मिली हैं, जिसमें यह केमिकल लगा हुआ था. यानि की नक्सलियों का मकसद साफ था कि सामने वाला अगर गोली से बच जाता है तो वो इस केमिकल का इस्तेमाल करेंगे. वहीं, डॉक्टरों ने 18 अप्रैल को इन सभी नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम किया था. इससे पहले डॉक्टरों ने पुलिस से मेटल डिटेक्टर की भी मांग की थी और बताया कि इनकी बॉडी में कोई एक्सप्लोजिव प्लांट हो सकता है, इसलिए ये जांच जरूरी है.

मिली ये चीजें

फोर्स को इन सभी शवों से डिजीटल वॉच भी मिली है. इन सभी की टाइमिंग एक ही थी.इसके अलावा इनके कब्जे से लैंड माइन में इस्तेमाल होने वाले नाइट्रो ग्लीसरीन(हाईली एक्सप्लोसिव), फ्यूज(स्पार्क करने के लिए), सेल और 1.20 लाख रुपये भी मिले हैं. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने एक जैसा खाना समान मात्रा में खाया था. साथ ही कुछ के गर्दन में एक समान कट के भी निशान मिले हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिना अनुमति के शूटिंग, वीडियो, रील एवं फोटोग्राफी आदि बनाये जाने पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक     |     शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |