अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिले के 83 शतायु मतदाताओं का सम्मान होगा,जिला प्रशासन ने जारी की सूची
शाजापुर, 29 सितम्बर 2022/ शाजापुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 01 अक्टूबर 2022 को जिला स्तर पर 05 एवं पंचायत मुख्यालय/मतदान केन्द्र स्तर पर 78 इस प्रकार 83 शतायु मतदाताओं का सम्मान किया जायेगा।
जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र में जिन मतदान केन्द्रों पर 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता सूची अनुसार बीएलओ से सत्यापन उपरांत पाए गए हैं, उनका सम्मान पंचायत मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र पर मतदाता की स्वास्थ्य दक्षता को दृष्टिगत रखते हुए किया जायेगा। पूर्णत: असक्षम मतदाताओं का सम्मान उनके घर जाकर किया जायेगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि जिला स्तर पर मतदान केन्द्र पर किये जाने वाले सम्मान के लिए जिला स्तर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।
जिला स्तर पर 05 वरिष्ठ नागरिक शतायु मतदाताओं का सम्मान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एनआईसी कक्ष में आयोग की ओर से भेजे गये सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल, मोतियो की माला एवं पुष्पहार से किया जायेगा।
जिले स्तर पर सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने वाले मतदाताओं में ग्राम दुपाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 07 मकान नंबर 418 लोहारसेरी की निवासी 101 वर्षीय श्रीमती नर्मदाबाई-गोपालसिंह, मण्डोदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 39 मकान नंबर 107/1 आटसेरी की निवासी 103 वर्षीय श्रीमती केसरबाई-कासम खाँ, रसूलपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 83 मकान नंबर 01 बागोदा के निवासी 102 वर्षीय कादर खाँ-मीर खां, मतदान भीलवाड़िया के मतदान केन्द्र क्रमांक 121 मकान नंबर 100/1 भीलवाड़िया की निवासी 103 वर्षीय राजुबाई-शंकरलाल तथा निपानिया डाबी के मतदान केन्द्र क्रमांक 12 मकान नंबर 48 की निवासी 102 वर्षीय जमनाबाई-लक्ष्मीचंद शामिल है।
78 वरिष्ठ नागरिक शतायु मतदाताओं का सम्मान पंचायत मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र पर जिले में नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारी मतदान केन्द्र के बीएलओ, ग्राम पटवारी, पंचायत सचिव, आगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा।
जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया है कि जिले की विधानसभा क्षेत्र 167- शाजापुर के 15 मतदान केन्द्र पर 24 मतदाताओं का सम्मान किये जाने के लिए 05 कलस्टर बनाकर प्रभारी अधिकारी एवं समिति सदस्य बनाये गये है। जिसमें संबंधित मतदान केन्द्र का बीएलओ, ग्राम पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए पाबंद किये गये हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 168- शुजालपुर के 14 मतदान केन्द्र पर 16 मतदाताओं का सम्मान किये जाने के लिए 05 कलस्टर बनाकर प्रभारी अधिकारी एवं समिति सदस्य बनाये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र 169- कालापीपल विधानसभा के 29 मतदान केन्द्रों पर 37 मतदाताओं का 11 कलस्टर बनाकर प्रभारी अधिकारी सम्मान के लिए नियुक्त कर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समिति सदस्यो को सम्मान समारोह आयोजित कर मतदाताओं का सम्मान किये जाने के लिए पाबंद किया गया है।
मतदान केन्द्र पर आयोजित समारोह में भी किसी भी एक स्थान पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी शामिल होंगे।