शाजापुर-
अंजुमन कमेटी के सदर हाजी नईम क़ुरैशी का वारसी कॉलोनी में हाफ़िज़ नूर साहब के निवास पर शहर के उलेमाओं ने दस्तारबंदी कर एजाज़ किया। प्रोग्राम में मौजूद उलेमाओं ने अंजुमन कमेटी द्वारा किये जा रहे ख़ैर और भलाई के कामों को लेकर कहा कि पहली बार शहर में समाज के लोगों के लिए शानदार काम किये जा रहे हैं। अंजुमन ने जिस तरह से कुछ ही वक़्त में प्रायवेट अस्पतालों में ईलाज का इंतज़ाम, ड्रायविंग लायसेंस बनवाने से लेकर ग़रीब बच्चियों की तालीम और उनकी शादी के कामों की शुरुआत की है वो क़ाबिले तारीफ़ है।
R
प्रोग्राम में आलिम जनाब याक़ूब साहब ने दुआ करवाई और हाजी नईम क़ुरैशी के एजाज़ के साथ सीरत कमेटी के सदर असलम अली शाह, हाजी इब्राहिम पठान का भी इस्तक़बाल किया।
इस मौक़े पर हाफिज मोहम्मद शाहिद हाफिज साहब, हाफ़िज़ नूर साहब, आलिम मौलाना याकूब साहब, हाफिज उमर साहब, हाफिज नावेद साहब, हाफिज शोएब साहब, हाफिज इमरान साहब, हाफिज हफिज साहब, हफिज वसीम साहब, मौलाना अनवर साहब, हाफिज रईस साहब, शेरू खां मनिहारवाड़ी, तोसिफ लाला, जाकिर भाई, अनवर मामू, रूप लाला, रियाज भाई, इलियास भाई, अमजद पठान, आजम मामू, सलीम भाई, भैया बिरयानी, साजिद भाई, बाबू भाई, इरशाद भाई, मोहम्मद जैद खांन, रईस भाई, अनवर हसन साहब सहित बड़ी तादाद में उलेमा और समाजजन मौजूद थे।