मिलनसारिता ओर सबसे दिल से जुड़ने के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव,मामा का निधन,
शाजापुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव
मामा का शनिवार रात आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह नवीन कॉलेज के पीछे कालोनी स्थित स्व निवास से निकाली गई। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिगण शामिल हुए। शांतिवन में उनके पुत्र अनुराग श्रीवास्तव ने उन्हें मुखाग्नि दी। उपस्थितजनों ने स्व. नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आपको बता दें वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय नरेंद्र श्रीवास्तव को जिले में मामाजी के नाम से जाना जाता था वह एक मिलनसार व्यक्ति थे वह हर किसी के साथ दिल से जुड़ते थे और हमेशा अपने से जुड़े लोगों के सहयोग के लिए तत्पर तैयार रहते थे, उनके आकस्मिक निधन से शोक का माहौल है पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनका यू आकस्मिक चला जाना अपूरणीय क्षति है जिले के समस्त पत्रकारों समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों जिले के अधिकारियों ने भी उनके निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।