अब छिड़ेगी नई जंग! इजराइल ने जो कहा वो किया…अब क्या करेगा ईरान?

इजराइल ने अपने ऊपर हमले के करीब एक हफ्ते बाद ईरान को जवाब दे दिया है. ईरान ने 13 अप्रेल की शाम को इजराइल पर करीब 300 ड्रोन से हमला किया था. ईरान के हमले में इजराइल को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ था, लेकिन इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा. शुक्रवार तड़के इजराइल ने ईरान पर जवाबी हमला कर दिए हैं.

शुरुआती खबरों के मुताबिक इजराइल ने अभी तक ईरान के 9 लोकेशन को टारगेट किया है. ईरान के अलावा इजराइल ने सीरिया और इराक में भी ईरान समर्थित गुटों के ठिकानों को निशाना बनाया है. ज्यादातर टारगेट में इजराइल ने UAV का इस्तेमाल हुआ है. इस हमले के बाद क्षेत्र में फुल फ्लेश जंग फैलने की संभावनाए बढ़ गई हैं. खतरे को देखते हुए ईरान ने अपनी सभी यात्री उड़ाने रद्द कर दी हैं.

ईरान ने दी थी धमकी

जब इजराइल ने हमले का जवाब देने की बात कही थी, उसके बाद ईरान के अराष्ट्रपति इब्राहिम राइसी ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा था, अगर इजराइल ने इस हमले का जवाब दिया तो हम बिना देर किए दोगुनी ताकत के साथ इजराइल पर हमला करेंगे. अब इजराइल का हमला हो चुका है, अब देखना होगा ईरान इस हमले का किस पैमाने पर जवाब देगा.

न्यूक्लियर प्लांट वाले शहर पर हमला

इजराइल के हमले की कुछ तस्वीरें ईरान के इस्फहान शहर से सामने आई हैं. इसी शहर में ईरान का न्यूक्लियर प्लांट भी मौजूद है. ये शहर ईरान की एक तरह से मिलिट्री कैपिटल है और IRGC का हेडक्वार्टर भी इसी शहर में है. अभी तक इस हमले में किसी बड़ी हताहत की खबर नहीं आई है.

खबरों पर ईरान की प्रतिक्रिया

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ईरान का कहना है कि इस्फ़हान के पास विस्फोटों की आवाज सुनने के बाद, उसने कई ड्रोन मार गिराए हैं. साथ ही उसका दावा है कि देश में फिलहाल कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की     |     मुख्यमत्री डॉ यादव ने सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अयोध्या लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री महाकाल एवं श्री मंगलनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई     |