इस हफ्ते ओटीटी पर आई ये धांसू फिल्में, ठिकाना यहां जान लीजिए

इस हफ्ते वीकेंड पर आप बिल्कुल बोर नहीं होंगे. क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका दर्शकों को काफी इंतजार है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से लेकर ‘फ़र्रे; तक ओटीटी पर कई जबरदस्त फिल्में रिलीज होने वाली हैं. कॉमेडी, क्राइम के साथ-साथ सस्पेंस का डबल मजा मिलने वाला है. चलिए आपको कि ये फिल्में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं

1. फर्रे

ओटीटी प्लेटफॉर्म – Zee5 कास्ट – अलीजेह अग्निहोत्री, अरबाज खान, रोनित रॉय

‘फर्रे’ सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म है. इससे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. पिछले साल रिलीज हुई ये फिल्म अब जी5 पर 5 अप्रैल को रिलीज हो गई है.

2. पैरासाइट द ग्रे

ओटीटी प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स कास्ट – जीओन शो नी, कू क्यो-ह्वान

अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद हैं, तो साउथ कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट द ग्रे’ बेस्ट चॉइस है. ये 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आ गई है. इस फिल्म का लोगों को काफी समय से इंतजार था. वो अब फाइनली खत्म हो गया है

3. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो कास्ट – शाहिद कपूर, कृति सेनन

9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अब अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है. अगर आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन है, तो आप ये फिल्म देख सकते हैं. ये फिल्म पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर मौजूद थी. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें कृति सेनन रोबोट बनी हैं.

4. हनुमान

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स कास्ट- तेजा सज्जा

साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई. अब ये फिल्म अलग-अलग भाषाओं में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. पहले तमिल और तेलुगू के बाद अब ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मलयालम भाषा में स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |