जॉब मिलने पर अपनी स्किल को और निखारें – कलेक्टर श्री जैन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह संपन्न

शाजापुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले युवा जॉब मिलने पर अपनी स्कील को और निखारे। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाजापुर में संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।


इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने की। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, प्रदेश सचिव लघु उद्योग भारती तथा उपाध्यक्ष संस्था विकास समिति शाजापुर श्री दिनेश तिवारी, संस्था विकास समिति अध्यक्ष श्री अशोक बंसल, श्री संजय नेमा, श्री विष्णु पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि युवाओं को हमेशा सीखते रहकर अपने स्किल को विकसित करना चाहिये, इससे अनुभव प्राप्त होगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रतिमाह रोजगार मेले आयोजित हो रहे हैं। यहां से भी युवाओं का चयन रोजगार के लिए होता है। इसी तरह शाजापुर जिले में मक्सी में भी उद्योगों में बढ़ोतरी हो रही है,

इससे भी रोजगार की मांग बढ़ेगी। शाजापुर में भी 40 हेक्टेयर भूमि उद्योग विभाग को दी गई है, इसलिये यहां भी रोजगार के स्कोप बढ़ेंगे। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार के लिए नए-नए सेक्टर शुरू हो रहे हैं, इसका लाभ भी युवा प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने सभी युवाओं को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने संबोधित करते हुए कहा कि हुनर होने पर किसी भी तरफ देखने की आवश्यकता नहीं रहती है। यदि आपके पास स्कील है, तो रोजगार के द्वार आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे। पुलिस विभाग में भी लगभग हर ट्रेंड में भर्ती होती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण से परिवार को खुशहाल रखें और देश के विकास में योगदान दें।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं से भी स्कील प्राप्त व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उदाहरण देते हुए बताया कि शाजापुर जिले में एक युवा ने कोरोना महामारी में जॉब छूटने के बाद अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए इस योजना से ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू किया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने आप को जरूरत के हिसाब से ढाले। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो, इसके लिए प्रतिमाह रोजगार दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्किल्ड युवाओं के चयन के लिए विभिन्न कंपनियों को बुलाया जाता है। इस मौके पर श्री आलोक बंसल, श्री दिनेश तिवारी ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री ओपी सोलंकी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि संस्थान के 243 विद्यार्थियों में से 240 ने सर्टिफिकेट प्राप्त करने की योग्यता हासिल की है। इस अवसर पर बेस्ट फैकल्टी एवं प्रशिक्षण में उच्च स्थान अर्जित करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर संस्थान के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गायत्री सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्री जितेन्द्र निंगवाल, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती मेघा सुमन सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी एवं उनके पालकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया तथा कार्यक्रम के समापन पर श्री रामलखन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘करोड़ों लोगों ने हमें इतिहास रचने का मौका दिया…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी     |     सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा आज, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात     |     पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, अमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला     |     “SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला     |     मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी चार साल बाद हटाई गई, श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज     |     16 दिनों से स्लीप मोड में विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान, अब कुछ घंटे थोड़ी टेंशन वाले     |     माता चिंतपूर्णी दरबार में Couple श्रद्धालु की पिटाई, मौके पर इकट्ठे हुए लोग लेकिन…     |     मातम में बदली खुशियां, गरबा प्रैक्टिस करते करते हुई युवक की मौत, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान     |     महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है     |     छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में दी अहम जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088