सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता, अवैध गांजा लेकर जा रहे तस्कार को टाटा पंच वाहन सहित सारंगपुर पुलिस ने एसएसटी पोइंट से किया गिरफ्तार

थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार।।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ श्री आदित्यफ मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा व एसडीओपी महोदय सारंगपुर श्री अरविन्द्रफ सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को अवैध गांजा एक टाटा पंच वाहन व आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 21.03.24 को उनि गुडडू कुशवाह हमराह फोर्स उनि आर पी मिश्रा , प्रआर 354 श्याम शर्मा , आर 935 मिथुन , आर 578 राकेश धाकड एवं निर्मल कासदे सहायक पशु चिकित्सक, होकमसिंह भिलाला पशु परिचालक के साथ काछीखेडी एसएसटी पाइंट पर चैकिंग ड्युटी में था कि दौराने चैकिंग के सारंगपर तरफ से एक ग्रे कलर की टाटा पंच कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP -13 ZE 1646 आई जिसके चालक ने पुलिस को देखकर अपनी कार को घबराकर रिवर्स लिया जो घबराने की वजह से गाडी बंद हो गई जिसको मय फोर्स के समक्ष पंचान के समक्ष चैक करने पर गाडी की पीछे वाली डिग्गी में प्लास्टिक की तीन बोरिया रखी मिली जिनमें टैप से लिपटे हुए कुल 13 पैकेट रखे होना पाये गए पैकेटो को उठाकर देखने पर उसके अंदर रखे मादक पदार्थ में से गांजा जैसी गंध आने लगी इस संबंध में उक्त वाहन के चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू उर्फ सुनील जोशी पिता घनश्याम जोशी उम्र 32 साल निवासी उदनखेडी थाना पचोर का होना बताया सोनू ऊर्फ सुनील के कब्जेक से कुल 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,45,000 रूपये तथा गांजे के परिवहन में उपयोग कि गई ग्रे कलर की टाटा पंच कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP -13 ZE 1646 कीमती करीबन 8,00,000/- आठ लाख रूपये को समक्ष विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद उक्त आरोपी सोनू उर्फ सुनील जोशी को मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पंचनामा के गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर संतोष सिंह बघेला व उनकी टीम उनि गुडडू कुशवाह ,कार्यवाहक उनि आरपी मिश्रा ,कार्यवाहक प्रआर 354 श्यावम शर्मा ,कार्यवाहक प्रआर 267 नवीन , आर 935 मिथुन , आर 578 राकेश धाकड , का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले 48 घंटे?     |     भारत के खिलाफ साजिश! PAK से आए जहाज से 250kg RDX और 100 AK47 पहुंचे बांग्लादेश     |     रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य को लेकर पिता शाहरुख खान के पास पहुंचीं सुहाना खान, अलीबाग फार्म हाउस में क्या होने वाला है?     |     आगामी नये वर्ष से पुर्व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही,शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाने वाले पर कोतवाली पुलिस नेकी कार्यवाही वाहन को किया जप्त     |     अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |