नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले को आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना

दिनांक 15-09-2022
//प्रेस नोट//
नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले को आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना
शाजापुर। विशेष न्या‍याधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, शाजापुर द्वारा आरोपी अरविंद पिता सवाई सिंह मेवाडा उम्र 23 वर्ष ग्राम पानखेडी थाना कालापीपल जिला शाजापुर को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(v) में दोषी पाते हुये आजीवन कारावास एवं 3,000/- रू के अर्थदण्ड , अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्या‍चार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(va) में दोषी पाते हुये 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रू के अर्थदण्ड, पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 व 4(2) में 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रुपये के अर्थदण्ड, धारा 363 व धारा 366 भादवि में 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं रु.500-500 रू के अर्थदण्ड औऱ धारा 341 भादवि में 500 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

विशेष लोक अभियोजक प्रतीक श्रीवास्तव के द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 18/03/2020 को नाबालिग पीडिता जब घर पर अकेली थी तभी करीबन 02 बजे आरोपी अरविंद पिता सवाई सिंह मेवाडा पीडिता के घर पर मोटरसायकल लेकर आया। आरोपी नाबालिग पीडिता को बहलाफुसलाकर खेत पर ले गया और कुए पर बनी टापरी में रोककर रखा। आरोपी ने नाबालिग पीड़िता के साथ जबरन गलत काम किया और रात में भी उसके साथ तीन-चार बार गलत काम किया। पीडिता रोने लगी तो आरोपी उससे बोला की तूझे कुए में फेक कर जान से खत्म कर दूंगा, जिससे वह बहुत डर गई । आरोपी जब सो रहा था तभी पीडिता मौका देखकर पैदल भागकर अपने घर आई और माता-पिता व परिजन को घटना के बारे में बताया। पीड़िता ने उनके साथ थाना कालापीपल में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना कालापीपल के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया गया । अभियोजन की ओर से पैरवी देवेन्द्र कुमार मीना, डी.पी.ओ. शाजापुर एवं प्रतीक श्रीवास्तव विशेष लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया ।

जिला मीडिया प्रभारी
सचिन रायकवार
एडीपीओ शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |