सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उज्जैन संभाग के सभी जिलों द्वारा लक्ष्य से अधिक राशि का योगदान किया गया, राज्यपाल ने संभागायुक्त डॉ.गोयल को सम्मानित किया
उज्जैन। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेशचंद्र मालवीय ने जानकारी दी कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस में उज्जैन संभाग के सभी जिलों द्वारा लक्ष्य से अधिक राशि का योगदान किया गया। इस अवसर पर राजभवन में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल को ट्रॉफी और प्रशस्रिो्-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि यह राशि भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण एवं अन्य सहायता में उपयोग में लाई जाती है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उज्जैन संभाग के सभी जिलों द्वारा निर्धारित लक्ष्य राशि से अधिक धनराशि का योगदान किया गया था।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh