शाजापुर—-
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में संपूर्ण जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों तथा साक्षरता केंद्रो पर जन-जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थलों पर निकाली गई जागरूकता रैली में जनप्रतिनिधि, शालाओं के विद्यार्थी, शिक्षक, साक्षरता केंद्र के अक्षर साथी, साक्षरता समन्वयक तथा नवसाक्षर सम्मिलित हुए।
इसी तारतम्य में शाजापुर हाउसिंग बोर्ड स्थित एकीकृत उमावि ज्योतिनगर में भी साक्षरता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परियोजना समन्वयक श्री आरएस शिप्रे, प्रभारी प्राचार्य श्री योगेश भावसार, बीआरसीसी श्री रजनीश महिवाल, बीएसी श्री दीपक शर्मा, जनशिक्षक लोकेश राठौर, श्री केआर परमार तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाए तथा विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
Department of School Education, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#jansamparkshajapur