शाजापुर के युवा कांग्रेसी नेता जुनैद एहमद मंसूरी को विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने अपने प्रतिनिधि के रूप में दी बड़ी जिम्मेदारी बधाईयो का दौर शुरू, बोले मंसूरी दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा
शहज़ाद खान-
शाजापुर के युवा कांग्रेसी नेता जुनैद अहमद मंसूरी को शाजापुर विधायक और पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने अपने प्रतिनिधि के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जानकारी सामने आने के बाद बधाइयों का दौर भी शुरू हो गया है अनेक स्थानों पर श्री मंसूरी का समर्थकों और इष्ट मित्रों के द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं मिली नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई और शुभकामनाएं भी दी
श्री मंसूरी लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति के सक्रिय युवा नेता है और वह पूर्व मंत्री और शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के खास सिपाह सालार भी है जुनेद अहमद मंसूरी पर विश्वास जताते हुए विधायक श्री कराड़ा ने उन्हें नगर पालिका परिषद में विधायक प्रतिनिधि के रूप मे नियुक्त किया और इसका पत्र भी जारी किया। नियुक्ति के पश्चात शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत करते हुए श्री मंसूरी को बधाई दी
इसी दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद शाजापुर जुनैद अहमद मंसूरी ने कहा कि
हमारे नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री मप्र शासन एवं विधायक शाजापुर आदरणीय भैया श्री हुकुम सिंह जी कराड़ा द्वारा मूझे नगर पालिका परिषद शाजापुर में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर आदरणीय भैया क़ा हृदय से कोटि कोटि आभार आदरणीय भैया द्वारा मुझ पर जो विश्वाश व्यक्त करते हुए जो अहम जिम्मेदारी मूझे दी है उसका में पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा तथा हमेशा भैया के विश्वाश पर खरा उतरना क़ा प्रयास करूंगा।
विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद मिली आप से बधाई एवं शुभकामाएं के लिए में आप सभी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं एवं उम्मीद करता हूं की आप सभी क़ा साथ एवं सहयोग सदैव ऐसा ही बना रहेगा।
*सदैव आपका*
जुनैद अहमद मंसूरी
विधायक प्रतिनिधि नगर पालिक परिषद, शाजापुर