शहजाद खान-
मक्सी के राजा गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में दि. 04/09/22 रविवार को
*कृष्ण बनो प्रतियोगिता* का सफल आयोजन हुआ ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो का जजो के द्वारा प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेता घोषित किया गया।
जिन्हें *जांगिड़ कृषि इंज. कानासिया नाका* द्वारा
प्रथम पुरस्कार आरुष भावसार राशि 3100/-
द्वितीय पुरस्कार रिद्धिमा भावसार राशि 2100/- ,
व तृतीय पुरस्कार हृदया शर्मा राशि 1100/- दी गयी ।
प्रतियोगिता मे 40 बच्चो ने सहभागिता की एवं सभी बच्चो को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया ।
समिति आप सभी धर्मप्रेमी जनता एव *जांगिड़ कृषि इंज. कानासिया नाका* का बहूत बहुत आभार एव धन्यवाद व्यक्त करती है,आप सभी धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से ही ये सफल आयोजन सम्पन्न हुआ है ।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :