—-
जिला पंचायत की स्थायी समितियों के निर्वाचन की कार्यवाही आज सम्पन्न हुई, जिसमें जिला पंचायत के निर्वाचित 13 सदस्यों में से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 12 सदस्य उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने पीठासीन अधिकारी के रूप में जिला पंचायत की स्थायी स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण, कृषि, शिक्षा, संचार तथा संकर्म, सहकारिता एवं उद्योग समितियों के निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न कराई गई।
गठित समितियों के सभापति का नामांकन सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसके अंतर्गत श्रीमती सुनिता पाटीदार को कृषि समिति, श्री जगदीश फौजी को संचार एवं संकर्म समिति, श्री नवीन शिन्दे को सहकारिता एवं उद्योग समिति, श्रीमती पवित्रा चौधरी को स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति, श्रीमती सुन्दर बाई को वन समिति एवं श्री मुरारी पटेल को जैव विविधता प्रबंधन का सभापति के रूप में मनोनित किया गया।
Zila Panchayat Shajapur
#ShajapurLocalElections