शाजापुर 31 अगस्त 2022/ जिला परिवहन कार्यालय द्वारा गत दिवस मक्सी क्षेत्र में 32 स्कूल बसों की चैकिंग की गईं। जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस मक्सी में *श्री विद्या भवन स्कूल की तीन स्कूल बसों को बिना परमिट, फिटनेस के होने पर जप्त किया गया।* स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई कि वे बिना वैध दस्तावेजों के अपनी बसों का संचालन किसी भी परिस्थिति में नहीं करेंगे, यदि बिना वैध दस्तावेजों के संचालन करते पाए जाते है या उनकी वाहन किसी दुर्घटना को कारित करती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी स्कूल संचालक की रहेगी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :